
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत LPG गैस सिलेंडर को लेकर बड़ा फैसला लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह तय हुआ कि 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर पर 300 रुपए सब्सिडी मिलेगी. इस सब्सिडी का लाभ 2025-26 तक मिलेगा. हालांकि यह लाभ एक साल में अधिकतम 9 बार सिलेंडर भरने पर मिलेगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें 12,000 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा.
अब मिलेगी इतनी सब्सिडी
भारत अपनी 60% LPG जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है. सरकार ने मई 2022 से हर सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देना शुरू किया था. अब यह सब्सिडी 200 रुपए से बढ़कर 300 रुपए हो गई है. इससे उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LGP सिलेंडर और भी सस्ता मिलेगा.
2025 में लगभग 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए
सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत मई 2016 में गई थी. इस योजना का लक्ष्य गरीब परिवारों को LPG कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध करवाना है. देशभर में जुलाई 2025 तक लगभग 10.33 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सिलेंडर, रेगुलेटर, पाइप और कनेक्शन लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा.