
भारत में व्यक्ति की पहचान प्रमाण के लिए आधार कार्ड एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। सरकारी कार्यों से लेकर योजनाओं के लाभ हेतु भी आधार कार्ड का उपयोग किया जाता है। ऐसे में आधार कार्ड अपडेट रखना बेहद ही जरुरी है, आधार कार्ड यदि 10 साल से अधिक पुराना हो गया है तो अपडेट नहीं होने पर ओटीपी वेरिफिकेशन आदि जैसी समस्याएं हो सकती है।
आधार अपडेट की सुविधा नागरिकों को देने के लिए UIDAI अब पूरे देश में एक नई QR कोड आधारित e-Aadhaar प्रणाली शुरू करने जा रहा है। जिसकी शुरुआत 2025 के अंत तक की जाएगी, इस सिस्टम के जरिए आधारकार्ड धारक बिना किसी फिजिकल फोटोकॉपी के डिजिटल रूप से अपनी पहचान सत्यापन कर सकेंगे।
यह भी देखें: नया घर लिया बदल गया एड्रैस? चुटकियों में ऐसे बदलें आधार कार्ड का एड्रेस, बिल्कुल फ्री!
2000 आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइस अपडेट
बता दें,यूआईडीएआई के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया की, अभी देश में मौजूदा एक लाख आधार ऑथेंटिकेशन डिवाइसों में से लगभग 2000 को क्यूआर सपोर्ट के लिए अपडेट किया चुका है। जिसके बाद केवल एक QR स्कैन से पहचान सत्यापन किया जा सकेगा इसके जरिए प्रक्रिया और अधिक तेज और सरल बन जाएगी।
e-Aadhaar मोबाइल ऐप से मिलेगी सुविधा
UIADI जल्द ही एक नया आधार मोबाइल ऐप लांच करेगा, जिसके जरिए उपयोगकर्ता की निजी जानकारी जैसे नाम, पता और जन्मतिथि आदि सीधे मोबाइल से अपडेट हो सकेगी। इससे अब यूजर्स को दस्तावेजों की फिजिकल कॉपी की झंझट से छुटकारा मिलेगा और उन्हें आधार सेवा केंद्रों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।
यह भी देखें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: आधार कार्ड से उम्र तय करना गलत, अब Age Proof में नहीं होगा आधार का इस्तेमाल
कब होंगे नियम लागू?
नए नियम को लेकर यूआईडीएआई के अनुसार नवंबर, 2025 से केवल बायोमेट्रिक अपडेट के लिए सेवा केंद्र जाना होगा। बाकी अन्य बदलाव जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि ऐप की मदद से पूरे किए जा सकेंगे। यह नया नियम नागरिकों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ धोखाधड़ी के मामलों को भी कम करेगा। वहीं QR आधारित वेरिफिकेशन को अभी कुछ उप-रजिस्ट्रार कार्यालयों और होटल इंडस्ट्री में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में टेस्ट किया जा रहा है, जिससे सिस्टम कितना सुरक्षित है इसका पता लगता है।
यह भी देखें: सिर्फ आधार दिखाएं और 80000 रुपये ले जाएं! मोदी सरकार ने शुरू की खास योजना