
यदि आपने हाल ही में 12वीं कक्षा पास की है और आप पूर्वांचल भारत में रहते हैं तो आपके लिए एक अच्छा मौका है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने ईशान उदय स्कॉलरशिप 2025 के लिए आवेदन मांगे है. इस स्कॉलरशिप के तहत पात्र छात्रों को हर महीने 8,000 रुपए दिए जायेंगे.
इस स्कॉलरशिप के लिए आप 31 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए आपको त्र नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की आधिकारिक वेबसाइट scholarship.gov.in पर जाना होगा.
Ishan Uday Scholarship 2025 के लिए योग्यता
- इस स्कॉलरशिप का लाभ असम, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा या सिक्किम राज्य के छात्रों को मिलेगा.
- इन छात्रों को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल जैसे – CBSE, CISCE, NIOS से 12वीं पास होना चाहिए.
- आवेदन करने वाले छात्र को किसी रेगुलर और फुल-टाइम ग्रेजुएट कोर्स के पहले साल में एडमिशन लेना होगा.
- इस स्कॉलरशिप के लिए डिस्टेंस, ओपन, प्राइवेट या पार्ट-टाइम कोर्स के छात्र आवेदन नही कर सकते है, इसके अलावा मैनेजमेंट कोटे से एडमिशन लेने वाले बच्चे भी पात्र नहीं होंगे
- आवेदक के माता -पिता की सालाना आय 4.50 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
आवेदक को हर महीने मिलेंगे 8,000 रुपए
इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत छात्र को हर महीने 8 हजार रुपए मिलेंगे. यह पैसा उन्हें UG डिग्री कोर्स पूरा होने तक मिलता रहेगा. अगर कोई छात्र इंटीग्रेटेड या डुअल डिग्री कोर्स करता है, तो उसे स्कॉलरशिप केवल UG के लिए ही मिलेगी.
Ishan Uday Scholarship 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (NSP) की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.gov.in पर जाना होगा.
- वेबसाइट के होम पेज में ‘New Registration’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके अपना फॉर्म पूरा भर लें.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर लें.