Truecaller AI Feature : कॉल रिसीव करने से पहले पता चलेगा सामने वाला क्या चाहता है

ट्रूकॉलर का नया AI फीचर अब कॉल का मकसद बता देगा! इससे आप जान पाएंगे कि सामने वाला क्या चाहता है। यह AI आपकी कॉल को सुनकर बता देगा कि वह स्पैम है या नहीं। इससे आप अनचाही कॉल्स को आसानी से पहचान पाएंगे। क्या यह फीचर आपको फर्जी कॉल्स से बचा पाएगा? जानने के लिए इंतजार करें।

By Pinki Negi

Truecaller AI Feature : कॉल रिसीव करने से पहले पता चलेगा सामने वाला क्या चाहता है
Truecaller AI Feature

अक्सर सभी को कभी न कभी अनजान नंबर से कॉल आ जाती है. ये कॉल हमे न केवल परेशान करती है. बल्कि हमारे लिए खतरनाक भी हो सकती है. कई बार इन कॉल्स से ऑनलाइन धोखाधड़ी भी हो जाती है. अनजान कॉल से बचने और उनका नाम जानने के लिए अक्सर लोग Truecaller ऐप का प्रयोग कर रहे है. ये एक कॉलर आईडी ऐप है जो किसी भी अनजान नंबर से आने वाली कॉल के बारे में जानकारी देता है, जिससे आप ऐसे फ्रॉड से बच सकते हैं.

Truecaller ने लॉन्च किया नया फीचर

देश हो रही ठगी के मामलों को खत्म करने के लिए ट्रूकॉलर ने एक नए फीचर शुरू किया है. यह AI से बनी स्पैम वॉइस कॉल्स को रोकेगा. कुछ समय से ठगी करने वाले लोग AI का इस्तेमाकर करके अपनी आवाज बदलकर स्कैम कर रहे है. इसलिए अब Truecaller AI Feature लॉन्च किया गया, जिससे ग्राहकों को बहुत फायदा होगा. इससे पहले भी Truecaller स्पैम और स्कैम कॉल्स को रोकने के लिए कई फीचर्स ला चुका है. अब ये नया फीचर AI-आधारित स्कैम कॉल्स को पहचानकर उन्हें अपने आप ब्लॉक कर देगा.

AI फीचर करेगा रियल-टाइम कॉल की जांच

Truecaller का ये नया फीचर अब रियल-टाइम में कॉल की जाँच करेगा. यह नया फीचर हमारे मोबाइल में आने वाली कॉल का पता लगाने के लिए स्कैन करेगा कि वह आवाज असली है या AI-जनरेटेड है.कंपनी ने अपने X हैंडल पर इस फीचर की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि , यह स्कैनर कॉलर की आवाज को कुछ सेकंड के लिए रिकॉर्ड करके उनकी सच्चाई की जांच करता है.

कंपनी ने अपना खुद का बनाया AI मॉडल

यदि अब आपके मोबाइल में कोई फेक कॉल आती है तो ट्रूकॉलर का ये नया फीचर्स आसानी से उसका पता लगा लेगी. इस काम के लिए कंपनी ने अपना खुद का AI मॉडल तैयार किया है, जिसे इंसान और AI की आवाज़ में फर्क करने के लिए ट्रेनिंग दी गई है. यह सुविधा अभी सिर्फ प्रीमियम यूजर्स के लिए है और उन्हें इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने फोन में ट्रूकॉलर ऐप को V14.6 को अपडेट करना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें