लोगों को नहीं भा रहा BSNL-Vi का सिम, Jio-Airtel की बढ़ी डिमांड, रिपोर्ट में खुलासा

जहां एक तरह मोबाइल रिचार्ज महंगे होते जा रहे है, वहीं जियो लगातार नए ग्राहकों को जोड़ जा रहा है. हाल ही में TRAI ने एक रिपोर्ट बनाई, जिसके तहत Jio की नेटवर्क मार्केट में कुल 43% हिस्सेदारी है. जियो ने 2016 में अपने ग्राहकों को फ्री डाटा और कॉल्स की सुविधा दी थी, तब से वह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है.

By Pinki Negi

लोगों को नहीं भा रहा BSNL-Vi का सिम, Jio-Airtel की बढ़ी डिमांड, रिपोर्ट में खुलासा
Jio-Airtel

जहां एक तरह मोबाइल रिचार्ज महंगे होते जा रहे है, वहीं जियो लगातार नए ग्राहकों को जोड़ जा रहा है. हाल ही में TRAI ने एक रिपोर्ट बनाई, जिसके तहत Jio की नेटवर्क मार्केट में कुल 43% हिस्सेदारी है. जियो ने 2016 में अपने ग्राहकों को फ्री डाटा और कॉल्स की सुविधा दी थी, तब से वह भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है.

Trai की जुलाई 2025 की रिपोर्ट के अनुसार

रिपोर्ट के अनुसार, जियो के पास इस समय 46.6 करोड़ ग्राहक है, वहीं एयरटेल के पास 38.88 करोड़ ग्राहक है, जो की दूसरे नंबर पर है. पिछले पांच महीनों से जियो ने एयरटेल के मुकाबले ज़्यादा नए ग्राहक जोड़े. चौकाने वाली बात सामने आई है कि हर जगह जियो के ग्राहकों में वृद्धि हुई, लेकिन एयरटेल को राजस्थान और उत्तर-पूर्व के इलाकों में लगातार चौथे महीने ग्राहकों का नुकसान हुआ है.

BSNL-Vi की स्थिति खराब

अभी भी BSNL-Vi की स्थिति ठीक नहीं है. BSNL अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए सस्ते प्लान दे रहा है, वहीं Vi भी अच्छे प्लान दे रहा है. VI के पास अभी 17.16 करोड़ ग्राहक है और यह लगातार अपने ग्राहकों को खो रहा है. ऐसे ही BSNL का हाल है. जुलाई में उसने एक लाख से ज़्यादा ग्राहक खो दिए है.

ग्राहकों की संख्या लगातार कम होने के कारण है कि दोनों कंपनियां अभी तक 4G और 5G सर्विस ठीक से शुरू नहीं कर पाई हैं, जबकि जियो और एयरटेल इस क्षेत्र में काफी आगे निकल चुके है. ट्राई की रिपोर्ट से यह साफ पता चलता है कि खराब नेटवर्क के कारण BSNL और Vi के ग्राहक कम हुए है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें