
कल यानी 15 अगस्त, 2025 के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने भाषण में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को बड़ी खुशखबरी दी है। पीएम ने ऐलान किया की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना लागू हो रही है। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली बार नौकरी पाने वाले बच्चों को सरकार की और से 15000 रूपये दिए जाएंगे और योजना के माध्यम से अगले दो सालों में करीब 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान किए जाएंगे।
यह भी देखें: योगी सरकार का बड़ा ऐलान! 1.93 लाख टीचर्स की भर्ती से बदलेंगे यूपी के स्कूल
क्या है पीएम विकसित भारत योजना
पीएम विकसित भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई रोजगार प्रोत्साहन योजना है। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15000 रूपये मिलेंगे, इसके अलावा रोजगार देने वाली कंपनी को भी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा योजना में करीब 99,446 करोड़ रूपये का बजट निर्धारित किया गया है।
इस योजना के तहत ऐसे युवा जिन्होंने 1 अगस्त, 2015 के बाद से नौकरी ज्वाइन की है उन्हें 15 हजार रूपये का लाभ दिया जाएगा। यानी पीएम वीबीआरवाई योजा 31 जुलाई, 2027 तक की नौकरियों पर लागू रहेगी।
क्या है योजना की विशेषताएं
बता दें, प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना को दो भागों में बांटा गया है, पहले भाग में योजना के तहत कर्मचारियों के प्रोत्साहन हेतु EPFO में पहली बार पंजीकृत कर्मचारियों को लक्षित करते हुए, इस भाग में एक महीने का ईपीएफ वेतन अधिकतम 15000 रुपए दो किस्तों में दिया जाएगा। 1 लाख रूपये का तक वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारी इसके पात्र होंगे, इसमें पहली किस्त 6 महीने की सेवा के बाद और दूसरी किस्त 12 महीने के साथ वित्तीय साक्षरता पूरा करने के बाद दिया जाएगा।
वहीं योजना के दूसरे भाग में विनिर्माण सेक्टर पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और नियोक्ताओं को एक लाख रूपये तक के वेतन वाले कर्मचारियों के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। साकार 6 महीने तक नियमित रोजगार वाले प्रत्येक अतिरिक्त कर्मचारी के लिए दो वर्षों तक नियोक्ताओं को 3000 प्रतिमाह तक प्रोत्साहन देगी।
यह भी देखें: EPFO पेंशन में बड़ा झटका! लाखों कर्मचारियों के आवेदन हुए रिजेक्ट, जानें वजह!
कैसे होगा आवेदन
कर्मचारी
प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए इसमें आवेदन की बात करें तो कर्मचारी जो पहली बार नौकरी कर रहे हैं, उन्हें स्वयं से आवेदन नहीं करना होगा। जिस कंपनी में वह ज्वाइन कर रहे हैं वही उनका विवरण योजना में भेजेगी। कर्मचारी का केवल EPFO/UAN और आधार लिंक बैंक अकाउंट होना जरुरी है। कंपनी EPFO के ECR फॉर्म में आपकी सैलरी और ज्वाइनिंग डिटेल्स भरकर भेज देती है। डिटेल का वेरिफिकेशन के बाद कर्मचारी को 15000 रूपये का लाभ मिलता है।
नियोक्ता/कंपनी
योजना के तहत नियोक्ता को आवेदन करने के लिए EPFO पोर्टल पर लॉगिन करके ECR फ़ाइल करनी होगी। इसके बाद कर्मचारी का विवरण जैसे UAN, आधार, बैंक डिटेल्स और सैलरी विवरण भरकर उनकी ग्रॉस सैलरी और ज्वाइनिंग डेट सही से भरनी होगी। ऐसा करने से नए कर्मचारी को सरकार की योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
यह भी देखें: मोदी सरकार का पेंशन पर बड़ा फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर
