
अगर आप भी WhatsApp यूजर हैं और इसके कालिंग फीचर का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। बता दें, व्हाट्सऐप ने अपने यूजर्स के कालिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए बड़ा अपडेट पेश किया है। इस नए फीचर से कॉल शेड्यूलिंग, पार्टिसिपेंट प्रीव्यू, कॉल लिंक और इंटरएक्टिव टूल्स शामिल है। यानी अब यूजर्स कॉल को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं, जिसके लिए व्हाट्सऐप समय से पहले ही रिमाइंडर भी भेज देगा।
यह भी देखें: UPI पर अब दोस्तों से नहीं मांग पाएंगे पैसा, कलेक्ट रिक्वेस्ट फीचर पर NPCI का बड़ा फैसला, जानें
क्या है व्हाट्सऐप का नया फीचर?
व्हाट्सऐप के नए अपडेट के तहत ‘Schedule Call‘ फीचर लांच किया गया है, जिसके जरिए यूजर इंडिविजुअल कॉल या ग्रुप कॉल को एक तय तिथि या समय के लिए बुक कर सकते हैं। यानी आप अपने दोस्तों, रिलेटिव्स या कोवर्कर्स को पहले से इन्वाइट भेज सकते हैं। वहीं कॉल समय के शुरू होने से पहले सभी तक नोटिफिकेशन भी पहुँच जाएगा।
पहले से कर सकेंगे ग्रुप कॉल शेड्यूल
नए फीचर के उपलब्ध होने से यूजर्स के लिए व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल्स को पहले से शेड्यूल करना आसान हो गया है। आप जिस भी चैट थ्रैड में कॉल शेड्यूल करेंगे, वह कॉल चैट विंडो में दिखाई देगी और सभी पार्टिसिपेंट्स को रिमाइंडर भी मिल जाएगा। इससे फैमिली कॉल्स, ऑफिस टीम डिस्कशन या दोस्तों के साथ मीटिंग्स को पहले से प्लान किया जा सकेगा।
यह भी देखें: Airtel यूजर्स ध्यान दें! नेटवर्क लौटने के बाद भी कॉलिंग में आ रही है प्रॉब्लम? आज़माएं ये ट्रिक्स
इसके अलावा इस अपडेट में एक और दिलचस्प फीचर इन-कॉल इंटरेक्शन टूल्स भी, जिसके जरिए आप कॉल के दौरन बिना किसी इंट्रप्शन के अपना रिएक्शन दे सकते हैं। जैसे किसी बात से सहमत होने के लिए थम्सअप या अपनी बात कहने के लिए हाथ उठाने का सिंबल भेजना।
कैसे करें व्हाट्सऐप कॉल शेड्यूल
- कॉल प्लान करने के लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करें।
- अब Call Tabs में जाए और कॉल आइकॉन पर टैप करें।
- अब उस कांटेक्ट या ग्रुप का चयन करें, जिसे आप कॉल करना चाहते हैं।
- इसे बाद “Schedule Call” ऑप्शन का चयन करें।
- अब कॉल की तारीख और समय सेट कर दें।
- कंफर्म करने के बाद कॉल चैट में दिखेगी और पार्टिसिपेंट्स को समय से पहले नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
यह भी देखें: RTO के इन नियमों को पढ़ लें, गाड़ी सीज, लाइसेंस रद्द और 5 साल की जेल, वाले हैं ये नियम
