
जियो ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए समय -समय पर नए और सस्ते प्लान लाता रहता है. ऐसे ही जियो ने एक खास प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत सिर्फ 77 रुपए है. यह प्लान उन यूजर्स के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें कम कीमत में इंटरनेट, कॉलिंग और वैलिडिटी तीनों चाहिए. तो आइए जानते है कि क्या ये सच में एक प्लान है या केवल डेटा पैक है.
₹77 का जियो प्लान क्या है?
अक्सर कई लोग सोच रहे है कि JIo का 77 रुपए वाला कोई प्लान है, लेकिन ऐसा नही है. यह जियो का 77 रुपए का एक डेटा पैक या वाउचर है. यह एक मुख्य रिचार्ज प्लान नहीं है जिसमें कॉलिंग और SMS जैसे सुविधाएं मिलती है. जियो ने हाल ही में 77 रुपए का एक डेटा वाउचर लॉन्च किया है, जिसकी वैलिडिटी 5 दिन है और इसमें 3GB डेटा मिलता है. इसके साथ ही इसमें SonyLIV का 30 दिनों का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. अगर आप क्रिकेट या अन्य लाइव कंटेंट देखने के शौकीन है तो यह प्लान आपके लिए अच्छा है.
100 रुपए से ऊपर वाले में मिलेगी कई सुविधाएं
आपको बता दे कि Jio के पास 77 रुपए का कोई मुख्य प्लान नहीं है, जिसमे आपको अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज़ाना डेटा और SMS की सुविधा मिलती है. यह केवल डेटा पैक है. अगर आप कम कीमत में कॉलिंग और डेटा वाला प्लान देख रहे है, तो जियो के पोर्टफोलियो में 100 रुपए से ऊपर कई प्लान मिलते है, जिसमे आपको कई सुविधाएं मिल जायेगी.