Jio ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। Jio ने फिर से अपन ग्राहकों के लिए ख़ास ऑफर को शुरू किया है। अब Disney+ Hotstar का आनंद लेने के लिए अधिक खर्चा नहीं करना होगा क्योंकि Jio ने किफायती प्लान को जारी किया है। इस डेटा पैक में आपको 90 दिनों के लिए Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मिलने वाला है।

Jio का सबसे सस्ता Hotstar प्लान
यह एक डेटा पैक है जिसकी कीमत मात्र 195 रूपए है और इसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होने वाली है। इस पैक में आपको कुल 15GB का हाई-स्पीड डेटा मिलेगा। इसके साथ OTT लाभ भी मिलेंगे। 90 दिनों के लिए Disney+ Hotstar का मोबाइल अथवा टीवी एक्सेस भी मिलने वाला है।
अब होगी बचत!
195 रूपए के इस प्लान से आपकी काफी बचत होने वाली है। बता दें Disney+ Hotstar का जो 90 दिनों वाला Super प्लान है उसकी रियल कीमत 349 रूपए है लेकिन अभी आपको ऑफर में यह 195 रूपए का मिल रहा है। आप सब्सक्रिप्शन के साथ डेटा भी प्राप्त करेंगे।
यह भी देखें- Vodafone Idea ने बंद किया ये वाला सस्ता रिचार्ज प्लान, करना होगा महंगा रिचार्ज
एक महत्वपूर्ण अंतर दिखेगा
Jio का जो 195 रूपए वाला प्लान है उसमें आपको एक छोटा सा अंतर मिलेगा। Hotstar Super प्लान में आप दो अलग अलग स्क्रीनों को एक साथ देखते हैं। जबकि Jio के 195 रूपए प्लान में आपको एक ही स्क्रीन देखे पाएंगे।
जियो के एंटरटेनमेंट प्लान्स की लिस्ट में आपको 100 और 949 रूपए के प्लान जैसे कई विकल्प दिखेंगे लेकिन ऑफर १९५ रुपए वाला ही है।









