Tags

ये काम छोटे लोग करते हैं… बिग बॉस में फिर फिसली तान्या मित्तल की जुबान, अपनी ही बातों में उलझकर हुईं ट्रोल

बिग बॉस में तान्या मित्तल ने फिर खोली पोल, साथी कंटेस्टेंट को कहा 'छोटे लोग', भड़के यूजर्स ने कहा- "बस कर बहन, अब लपेटा नहीं जा रहा।

By GyanOK

बिग बॉस 19 के घर में जब से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल ने कदम रखा है, तब से वह अपने खेल से ज्यादा अपनी “बड़ी-बड़ी” बातों को लेकर सुर्खियों में हैं। आलीशान जिंदगी, महल जैसे घर और अनगिनत बिजनेस के दावे करने वाली तान्या एक बार फिर अपने ही बुने जाल में उलझती नजर आईं। बीते एपिसोड में उन्होंने न सिर्फ अपने साथी कंटेस्टेंट मृदुल तिवारी को “छोटे लोग” कहकर अपमानित किया, बल्कि अनजाने में अपने पिता के बिजनेस से जुड़ा एक बड़ा राज भी खोल दिया।

ये काम छोटे लोग करते हैं... बिग बॉस में फिर फिसली तान्या मित्तल की जुबान, अपनी ही बातों में उलझकर हुईं ट्रोल
ये काम छोटे लोग करते हैं… बिग बॉस में फिर फिसली तान्या मित्तल की जुबान, अपनी ही बातों में उलझकर हुईं ट्रोल

जब अपने ही दावों में फंसीं ‘बिजनेसवुमन’ तान्या

घर में मृदुल तिवारी और गौरव खन्ना के साथ बातचीत के दौरान तान्या एक बार फिर अपने चार-पांच बिजनेस का बखान करने लगीं। जब मृदुल और गौरव ने उत्सुकता दिखाते हुए उनकी कंपनियों के नाम, टर्नओवर और नेटवर्थ के बारे में जानना चाहा, तो तान्या ने कैमरे पर कोई भी जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया।

मृदुल ने जब कहा कि उनके जो भी काम हैं, उनकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दे रखी है, तो तान्या तंज कसते हुए बोलीं, “ये सारे काम छोटे लोग करते हैं। बड़े लोग इंस्टा पर बिजनेस नहीं बताते।” तान्या का यह कमेंट लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया और देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर ट्रोल होने लगीं। एक यूजर ने लिखा, “कितना फेंकेगी बहन,” तो दूसरे ने कहा, “हम लपेटते-लपेटते थक गए।”

जुबान फिसली और खुल गया पापा का राज?

इसी बातचीत के दौरान तान्या ने गलती से यह बता दिया कि उनके पिता सोशल मीडिया पर नहीं हैं, लेकिन वह साल में 500 से 1000 फ्लैट बेचते हैं। यह सुनते ही गौरव ने तुरंत पूछा कि क्या उनके पिता बिल्डर हैं? इस सवाल पर तान्या घबरा गईं और बात को टाल दिया।

इस घटना ने उन अफवाहों को हवा दे दी है, जिनमें दावा किया जा रहा है कि तान्या के पिता दिल्ली के एक बड़े रियल एस्टेट डेवलपर रवि मित्तल हैं। अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या तान्या ने अनजाने में इन अफवाहों पर मुहर लगा दी है?

बॉडीगार्ड्स और हत्याओं की कहानी

तान्या अक्सर अपने इर्द-गिर्द रहने वाले बॉडीगार्ड्स का जिक्र करती हैं। उन्होंने एक दूसरी बातचीत में बताया कि उनके परिवार के कुछ सदस्यों की हत्या कर दी गई थी, जिसके सदमे के कारण वह आज भी लोगों के ज्यादा करीब आने से घबराती हैं। यही वजह है कि उनकी सुरक्षा के लिए हर समय बॉडीगार्ड्स उन्हें घेरे रहते हैं।

‘बिग बॉस’ के घर में तान्या मित्तल का सफर अब तक विवादों से भरा रहा है। उनके बड़े-बड़े दावे और फिर उन पर पूछे गए सवालों से बचने की कोशिश दर्शकों को रास नहीं आ रही है, जिससे वह लगातार लोगों के निशाने पर हैं।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें