
दिल्ली सरकार राजधानी में बच्चों को शिक्षा में प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से नई पहल की शुरुआत कर रही है। जिसके तहत दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को सरकार की तरफ से 20 हजार रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाएगी। दरअसल दिल्ली में बच्चों को उद्यमी बनाने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने न्यू एरा ऑफ इंटरप्रिन्यूरियल इकोसिस्टम एंड विजन (NEEEV) की शुरुआत की है, जिसके जरिए सरकार चयनित बच्चों को प्रोजेक्ट वर्क के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
यह भी देखें: जनधन खाते बंद कर रही सरकार? खाताधारकों में हड़कंप! सरकार ने दिया यह जवाब
क्या है NEEEV योजना
NEEEV योजना दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में नवाचार, समस्या-समाधान और आत्मनिर्भरता का विकास करने के उद्देश्य से शुरू की गई योजना है। इस योजना को चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए लागू किया गया है। शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी स्कूलों के साथ इस योजना का एक परिचयात्मक अवलोकन साझा किया है और प्रधानाचार्यों के स्कूल स्तर के गतिविधियों की देख-रेख के लिए अपने शिक्षण स्टाफ में से एक NEEEV स्कूल कार्यक्रम समन्वयक को नामित करने को कहा है।
इन नामित शिक्षकों द्वारा साप्ताहिक कक्षाएं संचालित की जाएगी, जिसमें बच्चों को उद्यमी बनाने के लिए जरुरी बातों को असल दुनिया में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं इससे जुडी बातें सिखाई जाएगी।
यह भी देखें: स्कूलों में 46 दिनों की गर्मी की छुट्टियां, हीटवेव के कारण शिक्षा मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला
योजना में होंगी ये चार चीजें
- NEEEV डायलॉग: इसके तहत जाने-माने उद्यमी और व्यवसाय के जानकार बच्चों से बातें करेंगे , इससे बच्चों को सीखने के लिए अच्छा वातावरण मिल सकेगा।
- स्टार्टअप स्टोर्मर्स: यह एक अलग-अलग चरणों वाली प्रतियोगिता होगी, जिसमें बच्चों अपने बिजनेस आइडियाज सोच सकेंगे और उसे दूसरों के सामने रखकर उसपर काम कर सकेंगे।
- ऐसे मिलेगा फंड: इनमें जिन भी छात्रों के समूह का चयन किया जाएगा, उन्हें अपने बिजनेस की शुरुआत के लिए हर प्रोजेक्ट पर 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
- दिए जाएंगे उपकरण: जिन स्कूलों में अटल टिकरिंग लाइन है, वहां बच्चों को 3D प्रिंटर, इंटरनेट ऑफ थिंग्स किट, AI और रोबोटिक्स से जुड़े सामान और विज्ञान, तकनीक, इंजीनियरिंग, गणित सीखने के तरीके जैसे आधुनिक उपकरण भी मिलेंगे।
सरकार इस योजना को लागू करने के लिए हर स्कूल में एक स्कूल इनोवेशन काउंसिल बनाएगी। इसकी अगुवाई प्रिंसिपल या स्कूल का हेड करेगा, इसके अलावा बेहतर तालमेल और निगरानी के लिए जिले और जोन स्तर पर भी इनोवेशन काउंसलिंग बनाई जाएगी।
यह भी देखें: ₹100 का ये नोट 56 लाख रुपये में बिका, ₹10 का नोट 12 लाख में, क्या आपके पास है, यहाँ बेचे