Shadi Ke Baad Aadhaar Card Update: अब बिना इन दस्तावेजों के नहीं बदल पाएगा शादी के बाद नाम, देखें लिस्ट

शादी के बाद आधार कार्ड में सरनेम बदलना अब आसान नहीं होगा. UIDAI ने इसके लिए कुछ नए नियम बनाए हैं. अगर आप भी अपना नाम अपडेट कराना चाहती हैं, तो आपको कुछ ख़ास दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ेगी. क्या आप जानना चाहती हैं कि वो कौन से दस्तावेज़ हैं?

By Pinki Negi

Shadi Ke Baad Aadhaar Card Update: अब बिना इन दस्तावेजों के नहीं बदल पाएगा शादी के बाद नाम, देखें लिस्ट
Shadi Ke Baad Aadhaar Card Update

आज कल आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है. चाहे वो सिम खरीदना हो, बच्चों का एडमिशन या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, हर जगह इस दस्तावेज की जरूरत होती है. यदि आप शादी के बाद अपना सरनेम बदलना चाहती है, तो आपको किन -किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होगी, हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है.

सरनेम बदलने के बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स

किसी भी महिला को शादी के बाद सरनेम बदलने के लिए मैरिज सर्टिफ़िकेट की जरूरत होती है. इस सर्टिफिकेट के बिना आप सरनेम में कोई बदलाव नहीं कर सकते है. यह दस्तावेज ये प्रमाणित करता है कि आप शादीशुदा हैं और इस वजह से नाम बदल रही हैं. यह सर्टिफ़िकेट शादी के बाद कोर्ट से या फिर ऑनलाइन भी बनवाया जा सकता हैं. इसके अलावा आपको किसी सरकारी अधिकारी या तहसीलदार से भी यह लिखवाना होगा कि आप शादीशुदा हैं और इसलिए अपना नाम बदल रही हैं.

आधार कार्ड में बदलाव करने के बाद क्या करना होगा ?

यदि आप नौकरी कर रहे है या फिर किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, तो ऐसे में आपको अपने सभी दस्तावेज़ों में नाम बदलने होंगे. ऐसा न करने पर आपको परेशानी हो सकती है. इसके लिए आपको अलग-अलग ऑफिस में जाकर ये काम करना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें