
देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ऑनलाइन सेवाएं कल यानी की 7 सितंबर 2025 को बंद रहने वाली है। अगर आप SBI बैंक के खाताधारक हैं तो आपको यह जानकारी जाननी बहुत जरुरी है। बैंक का कहना है कि वह अपने सिस्टम के रखरखाव के कारण कुछ समय के लिए इंटरनेट बैंकिंग, YONO लाइट और इससे सम्बंधित अन्य सेवाएं अवेलबल नहीं कर पाएंगे। बैंक ने अपने ग्राहकों को सलाह दी है कि वह अपने बैंकिंग का काम इससे पहले या अगले दिन कर सकते हैं क्योंकि उन्हें फिर परेशानी हो सकती है।
यह भी देखें- बैंक पासबुक खो गई है? घबराएं नहीं! डुप्लीकेट पासबुक के लिए ऐसे करें आवेदन
ये सेवाएं होंगी प्रभावित
एसबीआई ने अपने ग्राहकों को जानकारी देने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें बताया गया है कि सुबह 1:20 बजे से 2:20 बजे (एक घंटे) तक सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इन सेवाओं में इंटरनेट बैंकिंग, YONO Lite और YONO Business, रिटेल और मर्चेंट बैंकिंग सेवाएं शामिल है।
बैंक की कौन सी सेवाएं रहेंगी जारी?
बैंक ग्राहकों को बिलकुल भी निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि कुछ सेवाएं जैसे UPI लाइट और ATM सेवाएं चालू रहने वाली है। अगर आप छोटा-मोटा लेनदेन करना चाहते है तो इसका उपयोग कर पाएंगे।
UPI लाइट- आप इस सुविधा से बिना पिन के 1,000 रूपए तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वॉलेट में अधिकतम 5000 रूपए ही रखे जा सकते हैं लेकिन रोजाना लिमिट 1,000 रूपए ही तय है।
ATM सेवाएं- ATM से ग्राहक कैश निकालने के अलावा पिन चेंज, बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड बिल भर सकते हैं।
