
यदि आप छोटी-छोटी बचत करके एक बड़ा फंड जमा करना चाहते हैं, आपके लिए SBI की PPF (पब्लिक प्रोविडेंट फंड) योजना सबसे सुरक्षित है. अगर आप इस योजना में हर महीने 5,000 रुपए करते हैं, तो 15 साल के बाद आपको 16.7 लाख रुपए से ज्यादा का रिटर्न मिलेगा. इस योजना में आपको पैसे की सुरक्षा के साथ -साथ टैक्स में भी छूट मिलेगी. जो लोग लंबी समय के लिए अपना पैसा निवेश करना चाहते है उनके लिए ये सबसे अच्छा ऑप्शन है.
क्या है SBI PPF Yojana ?
PPF यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड यह एक सरकारी योजना है, जिसे भारतीय स्टेट बैंक जैसे कई बैंकों के माध्यम से शुरु किया जा सकता है. जो लोग बिना किसी जोखिम के अपना पैसा डबल करना चाहते है उनके लिए यह योजना काफी बेहतरीन है. PPF अकाउंट में अभी सालाना 7.1% ब्याज मिल रहा है, साथ ही इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री है. आप सालाना इस अकाउंट में कम से कम 500 रुपए और ज़्यादा से ज़्यादा 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते है. यदि आप हर महीने 5,000 रुपए जमा करते है तो साल के 60,000 रुपए जमा हो रहे है.
ऐसे मिलेंगे ₹16.27 लाख रुपए
अगर आप हर साल 60,000 रुपए जमा करते हैं, तो 15 साल के बाद आपकी कुल जमा राशि 9 लाख रुपए होगी. इस पर आपको 7.27 लाख रुपए का ब्याज मिलेगा. जमा राशि और ब्याज की राशि को मिलाकर आपको ₹16.27 लाख रुपए मिलेंगे. PPF स्कीम एक सरकारी योजना है जिस पर बहुत अच्छा रिटर्न मिलता है.
कुल निवेश अवधि | कुल जमा (₹) | कुल ब्याज (₹) | मैच्योरिटी राशि (₹) |
---|---|---|---|
15 साल | ₹9,00,000 | ₹7,27,284 | ₹16,27,284 |