
क्या आपको पता है अगले महीने यानी की सितंबर महीने से सरकार कई बड़े बदलाव करने वाली है जिसका प्रभाव हमारे जीवन पर पड़ सकता है। 1 सितंबर से बैंकिंग, टैक्स, बीमा और एलपीजी सिलेंडर के दाम समेत 8 नियमों में बदलाव करने वाली है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- मोदी सरकार का पेंशन पर बड़ा फैसला! केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी पर पड़ेगा असर
September से बदल रहे 8 Rules
1 सितंबर 2025 से 8 नियमों में बदलाव होने जा रहा है जिसकी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से देंगे।
1. इंडिया पोस्ट के नियम में बदलाव
बता दें इंडिया पोस्ट की रजिस्टर्ड डाक सेवा को स्पीड पोस्ट में 1 सितंबर से मिलाया जाएगा। अब रजिस्टर्ड पोस्ट भी स्पीड पोस्ट की तरह तेज होने वाली है।
2. SBI क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड पॉइंट्स
अब से SBI क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले कार्ड्स पर डिजिटल गेमिंग एवं सरकारी लेनदेन पर कोई भी रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। यह भी एक बड़ा बदलाव हुआ है।
3. आईटीआर फाइलिंग और पेंशन लास्ट डेट
नए नियम में तहत अब लोग इनकम टैक्स रिटर्न फाइल 15 अगस्त 2025 तक कर सकेंगे जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को NPS से UPS योजना में स्विच करने का ऑप्शन 30 सितंबर 2025 से मिल सकता है।
4. कुछ बैंकों की FD स्कीम होगी समाप्त
सितंबर महीने से इंडियन बैंक और आईडीबीआई बैंक अपनी कुछ महत्वपूर्ण एफडी स्कीम को बंद करने जा रहा है।
5. जनधन खाताधारकों को फिर करना होगा KYC
जितने भी जनधन खाताधारक हैं उन्हें री-केवाईसी करना अनिवार्य है। अगर आप इस प्रक्रिया को नहीं करते हैं तो आपका खाता इनएक्टिव हो जाएगा। यह फैसला खाताधारकों के पहचान के लिए लिया गया है।
6. चांदी पर नया हॉलमार्किंग नियम
चाँदी की ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग का नया नियम 1 सितंबर 2025 से लागू होने वाला है। यह अभी एक वैकल्पिक विकल्प रहने वाला है।
7. हॉस्पिटल में नहीं मिलेगा कैशलेस इलाज
1 सितंबर से कई हॉस्पिटल में कैशलेश इलाज भी नहीं मिलेगा। इसमें वे लोग आएँगे जो बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के पॉलिसी होल्डर्स हैं। बता दें एसोशिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स इंडिया (AHPI) के तहत यह निर्णय मंजूर हुआ है।
8. एलपीजी सिलेंडर की कीमत
1 सितंबर से एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में हर महीने की तरह बदलाव किया जाएगा। यह बदलाव केसा होता है वह तेल कंपनियों और वैश्विक बाजार के फैसले के बाद ही आएगा।
