
UPI ने पेमेंट ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए लेन -देन की लिमिट को बढ़ा दिया है. यह बदलाव 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है. अब आप इंश्योरेंस, शेयर बाज़ार, लोन की EMI और ट्रैवल कैटेगरी में एक बार में 5 लाख रुपए और एक दिन में 10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. जो लोग हर दिन बड़े लेन -देन करते है, उनके लिए यह काम आसान हो जायेगा.
UPI ने बढ़ाई ट्रांजेक्शन की लिमिट
UPI पेमेंट की नई लिमिट कारोबारियों और संस्थाओं को होने वाले भुगतान पर लागू होगी. यानी की अब आप वेरिफाइड दुकानदारों पर एक दिन में 5 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकते हैं. 24 अगस्त को NPCI ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि आज के समय में बड़े ट्रांजेक्शन की मांग बढ़ रही है, जिस वजह से यह फैसला लिया गया.
इस नए नियम के तहत आप खास कैटेगरी जैसे – टैक्स भरने और स्कूल की फीस देने में एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकते हैं. इस बदलाव से यूपीआई का इस्तेमाल और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.
यूपीआई पेमेंट में हुए ये बदलाव

अस्पताल और शिक्षा के लिए भी बढ़ी लिमिट
यूपीआई पेमेंट लिमिट में बढ़ोतरी होने से अब आप हॉस्पिटल और शिक्षा से जुड़े कामों को करने के लिए एक बार में 5 लाख रुपए तक लेन -देन कर सकते हैं. पहले ये लिमिट केवल 1 लाख रुपए थी, जिस वजह से कई लोगों को बड़ी पेमेंट करने में परेशानी होती थी. वहीं दूसरी ओर पर्सन-टू-पर्सन यानी एक व्यक्ति से दूसरे को पैसे भेजने की लिमिट 1 लाख रुपये ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.