Tags

UPI Rule Change: आज से बदल रहे UPI के नियम, क्या बदल जाएगा देखें

अगर आप यूपीआई (UPI) से पेमेंट करते हैं, तो आज से आपके लिए एक बड़ा बदलाव होने वाला है. अब कुछ खास ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई की लिमिट बदल गई है. तो क्या अब आप ज्यादा पेमेंट कर पाएंगे या कम? कहीं आपका रोजमर्रा का पेमेंट तो नहीं रुक जाएगा? पूरी जानकारी यहां देखें.

By Pinki Negi

UPI Rule Change: आज से बदल रहे UPI के नियम, क्या बदल जाएगा देखें
UPI Rule Change

UPI ने पेमेंट ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए लेन -देन की लिमिट को बढ़ा दिया है. यह बदलाव 15 सितंबर 2025 से लागू हो गया है. अब आप इंश्योरेंस, शेयर बाज़ार, लोन की EMI और ट्रैवल कैटेगरी में एक बार में 5 लाख रुपए और एक दिन में 10 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. जो लोग हर दिन बड़े लेन -देन करते है, उनके लिए यह काम आसान हो जायेगा.

UPI ने बढ़ाई ट्रांजेक्शन की लिमिट

UPI पेमेंट की नई लिमिट कारोबारियों और संस्थाओं को होने वाले भुगतान पर लागू होगी. यानी की अब आप वेरिफाइड दुकानदारों पर एक दिन में 5 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकते हैं. 24 अगस्त को NPCI ने एक सर्कुलर जारी करते हुए बताया कि आज के समय में बड़े ट्रांजेक्शन की मांग बढ़ रही है, जिस वजह से यह फैसला लिया गया.

इस नए नियम के तहत आप खास कैटेगरी जैसे – टैक्स भरने और स्कूल की फीस देने में एक दिन में 10 लाख रुपए तक पेमेंट कर सकते हैं. इस बदलाव से यूपीआई का इस्तेमाल और भी आसान और सुविधाजनक हो जाएगा.

यूपीआई पेमेंट में हुए ये बदलाव

 पर्सन-टू-पर्सन यानी एक व्यक्ति से दूसरे को पैसे भेजने की लिमिट 1 लाख रुपये ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.
UPI Rule

अस्पताल और शिक्षा के लिए भी बढ़ी लिमिट

यूपीआई पेमेंट लिमिट में बढ़ोतरी होने से अब आप हॉस्पिटल और शिक्षा से जुड़े कामों को करने के लिए एक बार में 5 लाख रुपए तक लेन -देन कर सकते हैं. पहले ये लिमिट केवल 1 लाख रुपए थी, जिस वजह से कई लोगों को बड़ी पेमेंट करने में परेशानी होती थी. वहीं दूसरी ओर पर्सन-टू-पर्सन यानी एक व्यक्ति से दूसरे को पैसे भेजने की लिमिट 1 लाख रुपये ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें