EPFO Minimum Pension: 4-5 अगस्त को जंतर-मंतर पर पेंशनर्स का धरना, दिल्ली में आंदोलन में भाग लेने की अपील

क्या आपकी भी पेंशन कम है? तो ये खबर आपके लिए है! 4 और 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर-मंतर पर पेंशनर्स एक बड़ा धरना देने वाले हैं. वे अपनी न्यूनतम पेंशन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. क्या सरकार उनकी सुनेगी? दिल्ली के इस बड़े आंदोलन में भाग लेने की अपील की जा रही है.

By Pinki Negi

EPFO Minimum Pension: 4-5 अगस्त को जंतर-मंतर पर पेंशनर्स का धरना, दिल्ली में आंदोलन में भाग लेने की अपील
EPFO Minimum Pension

EPS 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति का कहना है कि अगर मानसून सत्र में उनकी 4 मांगे पूरी नही की गई तो EPS 95 पेंशनधारक 4 और 5 अगस्त को दिल्ली के जंतर -मंतर पर आंदोलन करेंगे. यदि उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो 4 और 5 अगस्त को दिल्ली में बड़ा आंदोलन होगा.

3 अगस्त को केंद्रीय कार्यकारी की मीटिंग

NAC राष्ट्रीय संघर्ष समिति के अध्यक्ष, कमांडर अशोक रावत ने जानकारी दी है कि EPS 95 पेंशनधारकों की मांग के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है. समिति ने एक चिट्ठी जारी की है, जिसमे लिखा है कि 3 अगस्त को CWC (केंद्रीय कार्यकारी) की एक मीटिंग होगी. जिसके बाद 4 और 5 अगस्त को जंतर -मंतर पर EPS 95 पेंशनधारक अपनी मांग को पूरा करने के लिए धरना करेंगे.

EPFO Minimum Pension: 4-5 अगस्त को जंतर-मंतर पर पेंशनर्स का धरना, दिल्ली में आंदोलन में भाग लेने की अपील
EPFO Pension

EPS 95 पेंशनधारकों की 4 मांगे

  • न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपए से बढ़कर 7,500 रुपए किया जाएं.
  • सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, सभी EPS 95 पेंशनधारकों को उच्च पेंशन का लाभ मिलें.
  • सभी पेंशनधारकों और उनके परिवार के सदस्यों को फ्री मेडिकल सुविधा दी जाएं.
  • जिन लोगों को अभी तक EPS 95 में शामिल नही किया है, उन्हें या तो शामिल करें या फिर उन्हे हर महीने कम से कम 5,000 रुपए पेंशन दी जाएं.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें