Tags

1 अप्रैल से लागू होंगे बड़े नियम! करंट अकाउंट पर RBI सख्त, इन लोगों को नहीं मिलेंगे डेबिट कार्ड-चेक बुक

1 अप्रैल 2026 से RBI के नए करंट अकाउंट नियम लागू हो रहे हैं, जिससे बैंकिंग सिस्टम में बड़ी सख्ती आएगी! यदि आपका कर्ज ₹10 करोड़ से अधिक है और आपका बैंक नियमों के तहत 'एलिजिबल' नहीं है, तो आपको डेबिट कार्ड, चेक बुक या नकद निकासी जैसी सुविधाएँ नहीं मिलेंगी। जानिए यह बदलाव किन ग्राहकों को प्रभावित करेगा।

By Pinki Negi

अभी-अभी मोदी का ऐलान

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें