चंद्रग्रहण और ‘तिलक’ के कारण 38 घंटे तक नहीं होंगे बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन

भक्तों के लिए एक चौंकाने वाली खबर! इस बार चंद्रग्रहण और खास 'तिलक' की वजह से बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन 38 घंटे के लिए बंद रहेंगे। क्या यह एक दुर्लभ खगोलीय घटना है? और इसका बाबा के दर्शन पर क्या असर पड़ेगा?

By Pinki Negi

चंद्रग्रहण और 'तिलक' के कारण 38 घंटे तक नहीं होंगे बाबा खाटू श्यामजी के दर्शन
Khatushyamji Temple

यदि आप खाटू श्यामजी मंदिर जाने की प्लानिंग बना रहे है तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. राजस्थान के खाटू श्यामजी मंदिर में बाबा श्याम के दर्शन कुछ समय के लिए बंद होने वाले है. 6 सितंबर 2025 की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक भक्त दर्शन नहीं कर सकते हैं. 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक होने के कारण यह फैसला लिया गया है. इसलिए सभी श्रद्धालु 8 सितंबर की शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर में जाएं.

38 घंटे तक बंद रहेगा खाटू श्यामजी मंदिर

श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्यामजी ने कहा है कि 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक बाबा श्याम के दर्शन बंद रहेंगे. इसका कारण है कि चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम का तिलक होने वाला है. कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वह दर्शन के लिए 8 सितंबर को शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर में आएं.

अमावस्या के बाद होगी विशेष पूजा और श्रृंगार

राजस्थान के सीकर जिले में प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर है. यहां हर अमावस्या के दिन भगवान को स्नान करवाया जाता है, जिसके बाद  विशेष पूजा और श्रृंगार होता है. इस पूजा में काफी समय लगता है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बताया कि यह खास पूजा महीने में एक ही बार होती है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें