
यदि आप Reels बनाने के शौकीन है तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे होने के खास मौके पर रील्स और ब्लॉग बनाने वाले क्रिएटर को गिफ्ट देने का ऐलान किया है. आज के समय में कई क्रिएटर अच्छी -अच्छी वीडियो बनाकर पैसा कमा रहे है. ऐसे लाखों क्रिएटर को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ने एक नया कॉन्टेस्ट शुरू किया है जिसका नाम ‘A Decade of Digital India- Reel Contest’ है. इसमें कॉन्टेंट बनाने वालों को 15,000 रुपये का नगद इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल हुए पूरे
मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया मिशन के 10 साल पूरे होने के अवसर पर एक नई योजना शुरू की है. इस योजना के तहत आपको डिजिटल इंडिया की शुरुआत होने से अपने जीवन में आए बदलावों को दिखाते हुए वीडियो बनाना होगा. यदि आपको लगता है कि डिजिटल इंडिया मिशन से ऑनलाइन सेवाओं जैसे – ई-लर्निंग, स्वास्थ्य और वित्तीय सेवाओं ने हमारे जीवन को बेहतर बनाया है, तो आप उससे संबंधी रील बनाकर सरकार को भेज दें. आपकी रील जितनी ज्यादा अच्छी और क्रिएटिव होगी, उतने ही आपके जीतने के चांस होंगे.
ऐसे करें आवेदन
- इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको MyGov वेबसाइट पर जाना होगा.
- वहां आपको “A Decade of Digital India – Reel Contest” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आप कॉन्टेस्ट पेज पर आ जायेंगे, भाग लेने के लिए आपको Login करना होगा.
- लॉगिन करने के लिए आप अपनी ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर या किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- रील जमा करने की अंतिम तारीख 1 अगस्त 2025 है.
सरकार इस रील कॉन्टेस्ट में कुल 85 विजेताओं को चुनेगी और उन्हें 2 लाख रुपए की नकद राशि पुरस्कार में दी जाएगी. पहले 10 विजेताओं को 15,000 रुपए, अगले 25 विजेताओं को 10, 000 रुपए और 50 विजेताओं को 5,000 रुपए दिए जाएंगे.