
इस समय फेमस टीचर खान सर अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में हैं. खान सर पटना में गरीबों का सस्ता इलाज कराने के लिए एक बहुत बड़ा हॉस्पिटल बना रहे है. जिसमे मरीजों को ब्लड बैंक, डायलिसिस सेंटर और कैंसर अस्पताल जैसी कई सुविधाएँ मिलेगी. हाल ही में हॉस्पिटल के निर्माण में एक ऐसी अजीब घटना हुई, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. खान सर ने अस्पताल के फर्श पर बहुत महंगे और चमकदार टाइल्स लगवाए थे, लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें सारे टाइल्स निकलवाने पड़े. टाइल्स निकालने का कारण जब खान सर को पता चला तो वह भी हैरान रह गए. तो आइए जानते है कि आखिर इतने मंहगे टाइल्स क्यों निकालने पड़े.
रातोंरात उखाड़े गए महंगे टाइल्स
Khan Sir ने बताया कि उन्होंने अपने अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर में बहुत महंगे और चमकदार मार्बल टाइल्स लगाएं थे, लेकिन जब कुछ अधिकारी वहां जांच के लिए आए, तो उन्होंने उन टाइल्स को तुरंत हटाने को आदेश दिया. जिसके बाद सभी टाइल्स को तोड़ना पड़ा.
टाइल्स निकालने की वजह
खान सर ने कहा, जब अधिकारी जांच करने के लिए आए थे तो उन्होंने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में टाइल्स का इस्तेमाल नहीं होता है. ये बात सुनकर सभी हैरान रह गए. दरअसल दो टाइल्स को जोड़ने पर बीच में थोड़ी जगह जिसे जोड़ कहते है, वह रह जाता है. इस जोड़ में सफाई करने के बाद भी बहुत छोटे बैक्टीरिया, वायरस और फंगस जमा हो जाते है. इसलिए किसी भी ऑपरेशन थिएटर में संक्रमण से बचने के लिए टाइल्स का इस्तेमाल नही होता है.
टाइल्स की जगह लगाए जायेंगे खास मैट
अब हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में मार्बल की जगह एक खास तरह के मैट लगाएं जायेंगे, जिसे ‘ओटी मैट’ कहते हैं. इन मैट में कोई जोड़ नही होता है और इन्हें खास ऑपरेशन थिएटर के लिए ही बनाया जाता है. यह दिखने में एकदम मार्बल जैसे होते है.
