RBI इस बैंक पर लगाया 44.7 लाख का जुर्माना, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं?

RBI के नियमों का पालन न करने पर बंधन बैंक पर लाखों रूपए का जुर्माना लगाया गया है। लेकिन इससे ग्राहकों की सुविधा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। आइए जानते हैं इस बैंक ने क्या गलती की है।

By Pinki Negi

RBI इस बैंक पर लगाया 44.7 लाख का जुर्माना, कहीं आपका अकाउंट तो नहीं?

हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बंधन बैंक में 44.7 लाख रूपए का जुर्माना लगाया है यह बैंक की बड़ी गलती के कारण लगा है। अगर आपका भी खाता इस बैंक में खुला हुआ है तो यह जानकारी जानना आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। जानकारी के लिए बता दें यह जुर्माना बैंक पर इसलिए लगाया हुआ है क्योंकि उसने आरबीआई के कुछ नियमों को न मानकर उसके खिलाफ काम किया है। आइए जानते हैं इससे ग्राहकों के लेनदेन और जमा पैसों पर क्या असर पड़ने वाला है।

यह भी देखें- बैंक की बड़ी लापरवाही! होम लोन का बीमा के बावजूद विधवा महिला को निकाला घर से, अब बैंक की संपत्ति होगी जब्त!

बैंक पर क्यों लगा इतना बड़ा जुर्माना?

भारतीय रिजर्व बैंक कुछ समय पहले से बंधन बैंक की वित्तीय स्थितियों की जाँच-पड़ताल पर लगा हुआ है जिसमें उसे दो बड़ी कमियां मिली है।

आरबीआई के नियमों के खिलाफ इस बैंक ने अपने कुछ कर्मचारियों की वेतन देने की जगह कमीशन को दिया है। और दूसरी बड़ी गलती डेटा सुरक्षा न होने की है, बैंक ने कई अकाउंट के डेटा में मैन्युअल रूप से परिवर्तन किए हैं और उनका जो रिकॉर्ड है उसको थी सही नहीं किया है।

क्या ग्राहक होंगे प्रभावित?

जी नहीं, ग्राहकों को इससे कुछ भी प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। आरबीआई ने कह दिया है कि बैंक की कुछ गलतियों की वजह से उस पर यह जुर्माना लगे जा रहा है। ग्राहकों के सेविंग्स अकाउंट सेफ रहेंगे और वे रोजाना लेनदेन जैसे प्रक्रिया कर सकते हैं। RBI बैंक द्वारा यह कार्यवाई इसलिए की जा रही है ताकि बैंक अपनी सिस्टम की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए और समय समय पर जारी किए गए नियमों का पालन करते रहे।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें