Bank Holidays September 2025: पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक! आपके शहर में कब-कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट

सितंबर 2025 में 15 दिनों के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं! क्या आपने सोचा है कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे? छुट्टियों की यह लंबी लिस्ट आपको चौंका सकती है. कहीं आपकी ज़रूरी बैंक का काम अटक न जाए, इसलिए अभी देखें पूरी लिस्ट और जानें आपके शहर की छुट्टियों के बारे में.

By Pinki Negi

Bank Holidays September 2025: पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक! आपके शहर में कब-कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्ट
Bank Holidays September 2025

सितंबर 2025 महीने में भी कई त्योहार आने वाले है, जिस वजह से देश के अलग -अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. यदि आप सितंबर महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम करना चाहते है तो पहले छुट्टी की लिस्ट देख लें. RBI ने सितंबर महीने के लिए बैंक की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है.

Bank Holidays September 2025

सितंबर महीने में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन 15 दिनों के अंतर्गत 6 शनिवार और रविवार आ रहे है, जो की साप्ताहिक छुट्टियां है. 9 दिन अलग -अलग राज्यों में अनेक त्योहार और अन्य खास कारणों से बैंक बंद रहेंगे. भारतीय रिज़र्व बैंक के तहत, यह 9 छुट्टियां सभी राज्यों में लागू नहीं होगी. इसलिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें.

  • 3 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची, पटना)
  • 4 सितंबर – फर्स्ट ओणम (त्रिवेंद्रम, कोच्चि)
  • 5 सितंबर – ईद-ए-मिलाद/मिलाद-उन-नबी/थिरुवोनम/मिलाद-ए-शरीफ (दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहर)
  • 6 सितंबर – ईद-ए-मिलाद (जम्मू, श्रीनगर, गंगटोक)
  • 7 सितंबर – रविवार
  • 12 सितंबर – ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार (जम्मू, श्रीनगर)
  • 13 सितंबर – पहला शनिवार
  • 14 सितंबर – रविवार
  • 21 सितंबर – रविवार
  • 22 सितंबर – नवरात्र स्थापना (जयपुर)
  • 23 सितंबर – महाराजा हरि सिंह जयंती (जम्मू)
  • 27 सितंबर – दूसरा शनिवार
  • 28 सितंबर – रविवार
  • 29 सितंबर – महा सप्तमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, गुवाहाटी, श्रीनगर)
  • 30 सितंबर – महा अष्टमी/दुर्गा पूजा (कोलकाता, त्रिपुरा, भुवनेश्वर समेत कई जगह)

हर राज्य में अलग -अलग त्योहार

जैसा की हम जानते है कि भारत के हर राज्य की अपनी संस्कृति और परंपराएं हैं, इसलिए बैंकों की छुट्टियां भी हर जगह अलग-अलग होती हैं. जैसे -झारखंड और बिहार में 3 सितंबर को कर्मा पूजा की छुट्टी है. वहीं केरल में 4 सितंबर को फर्स्ट ओणम की छुट्टी है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें