
भारत में रोजाना लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, ऐसे में लोगों की यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाने के भारतीय रेलवे नियमों में कई तरह के बदलाव करता है। ऐसा ही एक बदलाव रेलवे यात्रियों को यात्रा की तारीख बदलने की सुविधा प्रदान करने के लिए ला रहा है। बता दें इस बदलाव से यात्री को अब टिकट कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा, यानी जिस दिन की आपने टिकट बुक की है अगर आप उस तारीख पर यात्रा नहीं कर सकते तो आप उसी टिकट से आगे की तारीख में सफर कर सकेंगे।
इस सुविधा से अब यात्रियों को अपनी टिकट कैंसिल करने या नई टिकट बुकिंग की आवश्यकता नहीं होगी। टिकट कैंसिलेशन पर जहाँ लोगों को कैंसिलेशन चार्ज देना होता था, वह अब इस समस्या से राहत पा सकेंगे।
क्या है रेलवे की नई सुविधा
रेलवे ने यात्रा की तारीख से जुड़े नियम (Railway Rule Change) में बदलाव कर यात्रियों को ख़ास सुविधा प्रदान की है। जिसे लेकर रिपोर्ट की माने तो कन्फर्म टिकट की तारीख बदलने की सुविधा से अब आप टिकट को ऑनलाइन री-शेड्यूल कर सकते हैं। हालाँकि आपको बता दें, इसमें कन्फर्म टिकट मिलने की गारंटी नहीं है यह उपलब्धता पर निर्भर करता है। इसके अलावा अगर नया टिकट महंगा है तो आपको एक्स्ट्रा अमाउंट पे करना होगा।
कब होगी यह सुविधा शुरू
बता दें, रेलवे की इस नई सुविधा का लाभ आम नागरिकों को जल्द ही मिल सकता है, जिससे वह अपनी सुविधा अनुसार यात्रा का प्लान चेंज कर सकते हैं। बता दें कंफर्म ई-टिकट जर्नी डेट सीधे ऑनलाइन बदली जा सकेगी। हालाँकि इस सुविधा में अगर ट्रैन में अलटरनेट दिन की टिकट खाली होगी तभी आप टिकट चेक कर सकेंगे। यह सुविधा जनवरी 2026 से आम लोगों के लिए शुरू की जा सकती है।