
हाल ही में रेल मंत्रालय के रेलवे बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए रेल नीर की कीमतों में कटौती कर दी है। रेलवे ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत 22 सितंबर, 2025 से एक लीटर वाली रेल नीर की बोतल अब 15 रूपये की जगह 14 रूपये में मिलेगी। आधे लीटर की बोतल 10 रूपये के बदले अब 9 रूपये में मिलेगी। । इस फैसले से रेल यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
जीएसटी दरों से कम हुई रेल नीर की कीमत
रेल मंत्रालय ने एक आधिकारिक ट्वीट करते हुए कहा कि अब रेल नीर की कीमतें कम की जा रही हैं। यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा। मंत्रालय ने कहा, GST की दरों में बदलाव होने से आम लोगों को फायदा मिलेगा। इसलिए अब ट्रैन यात्रियों को रेल नीर की बोतल 15रूपये प्रति लीटर से घटकर 14 रूपये और आधा लीटर वाली बोतल की कीमत 10 से घटकर 9 रूपये कर दी गयी है।
दूसरी कंपनी की बोतलें भी होगी सस्ती
रेलवे बोर्ड ने एक आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा है कि अब रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में बिकने वाली रेल नीर और अन्य ब्रांडों की पानी की बोतलें सस्ती मिलेंगी। 1 लीटर वाली पानी की बोतल की कीमत 15 रूपये से 14 रुपए हो गई है।
IRCTC पानी बेचकर कमा रही करोडो रूपये
भारतीय रेल की एक कंपनी IRCTC ही रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में पानी का काम करती है। ‘रेल नीर’, IRCTC की एक ब्रांड है जो बाज़ार की दूसरी पानी की बोतलों से सस्ती है। जहाँ अन्य कंपनियाँ पानी की बोतल 20 रूपये में बेचती है, वहीँ IRCTC इसे सिर्फ 15 रूपये में बेचती है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि IRCTC सिर्फ पानी बेचकर ही हर साल करोडो का मुनाफा कमेटी है। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2024-25 में इस कंपनी ने अकेले ‘रेल नीर’ से ₹46.13 करोड़ का मुनाफ़ा कमाया था।