
वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. यह दस्तावेज चुनाव आयोग जारी करता है. अब इस आईडी कार्ड को ATM की तरह बनाया जा रहा है. पुराने कार्ड कागज के बने होते है, जिस वजह से वह जल्दी खराब या फिर फट जाते हैं. सबसे खास बात यह है कि आप PVC वोटर आईडी कार्ड के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
PVC वोटर आईडी कार्ड के फायदे
- ये कार्ड ATM की तरह मजबूत होते है, जिस वजह से ये खराब नहीं होते है और लंबे समय तक चलते हैं.
- इसका आकार छोटा और कॉम्पैक्ट है, जिसे आप आसानी से अपनी जेब में रख सकते हैं.
- यह कार्ड मजबूत होने के साथ -साथ इसमें कई नए सुरक्षा फीचर्स भी है, जिससे ये और भी सुरक्षित हो जाता है.
- कागज के कार्ड के मुकाबले यह कई सालों तक सुरक्षित रहता है.
PVC वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें.
- सबसे पहले वोटर आईडी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
- यदि आप पोर्टल पर पहली बार आए है तो ‘Sign Up / Login’ करके एक नया अकाउंट बनाएं.
- पोर्टल पर लॉग-इन करने के बाद Form 8 को चुने.
- अब ‘Self’ ऑप्शन को चुनकर, अपने वोटर आईडी का EPIC नंबर डालें.
- इसके बाद ‘Issue of replacement EPIC without correction’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करें
- सभी जानकारी चेक करने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें.
- अब आपसे नया कार्ड लेने की वजह पूछी जाएगी, जहाँ से दूसरा ऑप्शन चुनें.
- फॉर्म जमा करने के बाद आपको एक Service Request Number ऑप्शन मिलेगा, जहां से आप आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.
कुछ दिनों के अंदर आपके पते पर नया PVC वोटर आईडी कार्ड आ जाएगा.