
PM Surya Ghar Yojana: भारत सरकार ने देश के नागरिकों को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए ‘प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ शुरू की है और लोग इस योजना को बहुत पसंद कर रहे है. इस योजना के तहत आप अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी जरूरत के अनुसार बिजली बना सकते हैं. अब तक इस योजना का लाभ कई लोगों को मिल चुका है.
इस योजना की सबसे अच्छी बात यह है कि सोलर पैनल से बनी बिजली का इस्तेमाल करने के बाद जो बिजली बच जाती है, वह बिजली बिल में एडजस्ट हो जाती है. इससे न केवल बिल कम आएगा, बल्कि बिजली कटौती और वोल्टेज की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.
हर महीने मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा ‘पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना’ की शुरुआत की गई है. इस योजना के तहत अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाते हैं, तो आपको हर महीने 300 यूनिट तक फ्री बिजली मिलेगी. साथ ही सरकार सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी भी दे रही है. आवेदन करने के लिए आपको 1 किलोवाट के सोलर पैनल पर 45,000 रुपये, 2 किलोवाट पर 90,000 रुपये और 3 से 10 किलोवाट तक के पैनल पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. इस योजना के मदद से न केवल बिजली का बिल कम होगा, बल्कि पर्यावरण को भी ज्यादा होगा.
लोगों को मिल रही है सस्ती बिजली
दिवाकर श्रीवास्तव जो कि छोटा धुसाह के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि हमने अपने घर पर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाया है. इस सिस्टम को लगाने में कुल 1,85,000 रुपए का खर्च आया था. उन्हें सरकार की तरफ से 1,08,000 रुपए की सब्सिडी मिलनी थी, जिसमें से उन्हें अभी तक 78,000 रुपए मिलें है, बाकी के 30 हजार रुपए जल्द ही मिलेंगे.
योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में जाएं या फिर pmsuryaghar.gov.in वेबसाइट पर सकते हैं।