
हाल ही में केंद्र सरकार ने बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के लगभग 27 लाख किसानों को राहत देने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त समय से पहले देने का ऐलान किया है। लाभाथियों के खाते में कुल 540 करोड़ रुपये ट्रांसफर दिए जायेंगे। बाढ़ के कारण कई लोगों को नुकसान पंहुचा है जिस वजह से इस क़िस्त को पहले जारी कर दिया है, ताकि किसानों को थोड़ी आर्थिक मदद मिल सकें।
8 लाख किसानों को मिलेंगे 160 करोड़ रूपये
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लाखों किसानों को 21वीं किस्त का लाभ मिला है। हिमाचल प्रदेश में आठ लाख किसानों के खातों में 160 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की गई है, जबकि पंजाब के 11 लाख किसानों के बैंक खातों में 221 करोड़ रुपये से अधिक की रकम सीधे जमा की गई है।
27 लाख से अधिक किसानों को मिला योजना का लाभ
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 27 लाख से अधिक किसानों को राशि ट्रांसफर कर दी गई है। साथ ही उन्होंने बताया की उत्तराखंड के सात लाख किसानों को ₹157 करोड़, पंजाब के 11 लाख किसानों को ₹221 करोड़ और हिमाचल प्रदेश के आठ लाख किसानों के खातों में ₹160 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।
किसानों को दिए गए 2-2 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के तहत देश के लगभग 10 करोड़ किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त मिलती है, जिसमे से 2 करोड़ से अधिक किसान यूपी के है। उम्मीद की जा रही है कि देश के अन्य राज्यों में इस योजना की 21वीं किस्त दिवाली से पहले जारी हो सकती है। जिन किसानों ने अभी तक अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है वह जल्द से जल्द इस काम को पूरा कर लें।