Tags

Petrol Diesel Price Today: सुबह-सुबह बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां-कहाँ महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी हो चुके हैं। जहाँ दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में दाम स्थिर हैं तो वहीं दूसरी ओर इन शहरों में कीमतों में मामूली बदलाव देखा गया है।

By Manju Negi

क्या आप वाहन चालक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। देश के कई शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत में आज थोड़ा-बहुत बदलाव देखने को मिला है। लेकिन देश के बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में दामों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। अगर आप भी रोज ईंधन भरवाने निकल पड़ते हैं तो पहले आपको अपने शहर के ताजा रेट चेक करने चाहिए।

Petrol Diesel Price Today: सुबह-सुबह बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें कहां-कहाँ महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

इतने महीने से इन शहरों में नहीं बदलें दाम

रिपोर्ट के मुताबिन 11 महीने हो चुके हैं ओट अभी तह बड़े शहरों में दामों में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। वहीं कहा जा रहा है कि पिछले साल 1 दिसंबर से भारत में ईंधन की कीमतें जैसे थी वैसी ही बनी हुई है, अर्थात अदल-बदल नहीं हुआ है। आप अलग अलग राज्यों में ईंधन कीमतों में जो अंतर् देख रहें हैं वे टैक्स और परिवहन लागत के कारण भिन्न रहता है

प्रमुख शहरों में आज के पेट्रोल-डीजल रेट डिटेल

शहर पेट्रोल प्रति लीटर दाम पेट्रोल प्रति लीटर दाम बदलाव
दिल्ली 94.7787.67स्थिर
मुंबई 103.5090.03स्थिर
गुरुग्राम 95.6588.10+0.23 (पेट्रोल)
नोएडा 95.1288.29+0.27 (पेट्रोल)
पटना 105.2391.49-0.50 (पेट्रोल)
भुनेश्वर 101.1192.69-0.48 (पेट्रोल)

कीमतें क्यों है स्थिर?

पेट्रोल-डीजल की कीमतें किस पर निर्भर रहती है अक्सर लोग इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूज रहते हैं लेकिन बता दें यह अंतरराष्ट्रीय कच्छे तेल की कीमतों पर निर्भर करती हैं। वैश्विक बाजार में काफी उतार-चढ़ाव है जिस वजह से घरेलु ग्राहकों के ऊपर अतिरिक्त बोझ बढ़ सकता है, इस लिए सरकार ने ईंधन के दाम स्थिर रखने का निर्णय लिया है।

ये कारक करते हैं कीमतों पर असर!

  • अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमत
  • रूपए-डॉलर विनिमय दर
  • राज्य सरकार के अलग अलग टैक्स
  • रिफाइनिंग और परिवहन लागत

आज के दिन नोएडा और गुरुग्राम शहरों में हल्की से वृद्धि दर्ज की गई है, तो वहीं पटना और भुवनेश्वर में पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट आई है जिससे यह सस्ता हो गया।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें