Paytm UPI Update: क्या 31 August से बंद हो जाएगा Paytm UPI? Company ने दिया जवाब

क्या 31 अगस्त के बाद Paytm UPI सच में बंद हो जाएगा? इस सवाल ने लाखों यूजर्स को परेशान कर दिया था. Google Play के एक अलर्ट से अफवाहें फैलने लगीं, लेकिन अब खुद कंपनी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है. जानिए सच क्या है और क्या आपको अपने पेमेंट्स के लिए डरने की जरूरत है या नहीं.

By Pinki Negi

Paytm UPI Update: क्या 31 August से बंद हो जाएगा Paytm UPI? Company ने दिया जवाब
Paytm UPI Update

हाल में ही सोशल मिडिया पर एक खबर वायरल हो रही थी कि UPI में बदलाव हो रहे है और हो सकता है कि Paytm UPI बंद हो जाएँ। इस खबर को लेकर पेटीएम ने साफ़ कहा है कि UPI में बदलाव होने से ग्राहकों या दुकानदारों को लेन -देन करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। सभी लेन -देन पहले से जैसे होंगे।

Paytm UPI Update

Paytm का साफ़ कहना है कि ये अपडेट केवल रिकरिंग पेमेंट्स जैसे सब्सक्रिप्शन बिलिंग के लिए है. इसका मतलब यह है कि अगर कोई यूज़र यूट्यूब प्रीमियम या गूगल वन स्टोरेज या किसी अन्य रिकरिंग प्लेटफॉर्म के लिए पेटीएम यूपीआई के जरिए भुगतान कर रहा था, तो उन्हें बस अपना पुराना @paytm हैंडल बदलकर अपने बैंक से जुड़ा नया हैंडल, जो कि @pthdfc, @ptaxis, @ptyes या @ptsbi है, सेट करना होगा.

Company ने दिया जवाब

हाल ही में Google Play की तरफ से एक नोटिफिकेशन भेजा गया है, जिसे देखकर लोग घबरा गए थे, कि Paytm UPI अब काम नहीं करेगा. इसके बाद Company ने बताया कि यह अलर्ट इसलिए जारी किया गया था क्योंकि रिकरिंग पेमेंट्स के लिए मैंडेट्स को अपडेट करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 है. Google Pay ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि 1 सितंबर से @PayTM UPI हैंडल Google Play पर पेमेंट के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. यह बदलाव भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के निर्देशों के अनुसार किया गया है.

ग्राहकों को करना होगा ये काम

जो ग्राहक Paytm UPI का इस्तेमाल करके रिकरिंग पेमेंट्स करते हैं, उन्हे अब अपना @paytm UPI ID बदलकर अपने बैंक से जुड़ा हुआ कोई नया UPI ID सेट करना होगा. इसके अलावा आप Google Pay या PhonePe अन्य UPI का भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर रिकरिंग पेमेंट्स के लिए अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें