
हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है! अगर आप रोजाना अथवा महीने में कभी भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते हैं तो आपको यह खबर अवश्य ही पढ़नी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें गुरुवार को मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है जिसके तहत आप फ्री में बसों से यात्रा कर सकते हैं। इस नए नियम का फायदा राज्य की महिलाऐं और स्कूली जाने वाले छात्रों को दिया जाएगा जिन्हे बस किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जाती है। लेकिन सुविधा का लाभ लेने लिए आपको पहले हिम बस कार्ड बना लेना है। आइए आगे लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं।
यह भी देखें- Tihar Jail अब दिल्ली में नहीं रहेगी! सरकार का बड़ा फैसला, जानें कहां शिफ्ट होगी जेल
हिम बस कार्ड बनाना है अनिवार्य!
हिमाचल की बसों में यात्रा करने के लिए आपके पास हिम बस कार्ड होना जरुरी है। इससे आपकी आसानी से पहचान कि आप राज्य के ही निवासी हैं क्योंकि पहले हरियाणा और पंजाब राज्य के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे जिससे परिवहन निगम को काफी नुकसान झेलना पड़ा। सरकार इस कार्ड को बनाकर निश्चित करना चाहती है कि पात्र नागरिकों को ही सुविधा का लाभ मिले।
आपको यह कार्ड बनावाने के लिए लिए 200 रूपए का शुल्क देना होगा और साल भर में 150 रूपए देने होंगे ताकि कार्ड रिन्यू कराया जा सके। आप तीन महीने के अंदर इस कार्ड को बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
महिलाओं को बनाना होगा यह कार्ड
महिलाओं को हिम कार्ड बनवाना जरुरी है तभी जाकर उन्हें HTRC की बसों के किराए में 50% की छूट का लाभ मिलेगा। अभी के समय में HRTC बसों में मुफ्त अथवा सस्ती यात्रा की सुविधा हिमाचल की पुलिस कर्मचारियों एवं 17 अन्य श्रेणियों को दी जाती है।