HRTC बस में फ्री या सस्ती यात्रा चाहिए? तो बनवाना होगा सिर्फ 200 रुपये का ‘हिम कार्ड’

गुरुवार को हिमाचलन प्रदेश के मंत्रिमंडल ने HRTC बस में फ्री या सस्ती यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। महिलाऐं हिम बस कार्ड बनाकर 50% छूट का लाभ लेकर बसों में यात्रा कर सकते हैं।

By Pinki Negi

हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी है! अगर आप रोजाना अथवा महीने में कभी भी हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में यात्रा करते हैं तो आपको यह खबर अवश्य ही पढ़नी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें गुरुवार को मंत्रिमंडल में एक प्रस्ताव को मंजूरी मिली है जिसके तहत आप फ्री में बसों से यात्रा कर सकते हैं। इस नए नियम का फायदा राज्य की महिलाऐं और स्कूली जाने वाले छात्रों को दिया जाएगा जिन्हे बस किराये में 50 प्रतिशत छूट दी जाती है। लेकिन सुविधा का लाभ लेने लिए आपको पहले हिम बस कार्ड बना लेना है। आइए आगे लेख में इसके बारे में विस्तार से जानकारी जानते हैं।

यह भी देखें- Tihar Jail अब दिल्ली में नहीं रहेगी! सरकार का बड़ा फैसला, जानें कहां शिफ्ट होगी जेल

हिम बस कार्ड बनाना है अनिवार्य!

हिमाचल की बसों में यात्रा करने के लिए आपके पास हिम बस कार्ड होना जरुरी है। इससे आपकी आसानी से पहचान कि आप राज्य के ही निवासी हैं क्योंकि पहले हरियाणा और पंजाब राज्य के लोग भी इस सुविधा का लाभ ले रहे थे जिससे परिवहन निगम को काफी नुकसान झेलना पड़ा। सरकार इस कार्ड को बनाकर निश्चित करना चाहती है कि पात्र नागरिकों को ही सुविधा का लाभ मिले।

आपको यह कार्ड बनावाने के लिए लिए 200 रूपए का शुल्क देना होगा और साल भर में 150 रूपए देने होंगे ताकि कार्ड रिन्यू कराया जा सके। आप तीन महीने के अंदर इस कार्ड को बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

महिलाओं को बनाना होगा यह कार्ड

महिलाओं को हिम कार्ड बनवाना जरुरी है तभी जाकर उन्हें HTRC की बसों के किराए में 50% की छूट का लाभ मिलेगा। अभी के समय में HRTC बसों में मुफ्त अथवा सस्ती यात्रा की सुविधा हिमाचल की पुलिस कर्मचारियों एवं 17 अन्य श्रेणियों को दी जाती है।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें