
जैसा की आपने कई लोगों के पास पुराने कागज वाले वोटर आईडी कार्ड देखें होंगे. यह कार्ड कागज के होने के कारण जल्दी फट जाते है और पानी से खराब हो जाते है. इसलिए इस दिक्कत को दूर करने के लिए चुनाव आयोग ने अब एक नया, टिकाऊ PVC वोटर आईडी कार्ड जारी किया है. यह कार्ड प्लास्टिक का बना है, इसलिए यह न तो फटेगा और न ही खराब होगा. सबसे अच्छी बात आप अपने पुराने कार्ड को इस नए PVC कार्ड में आसानी से बदल सकते हैं.
ATM या Debit Card जैसा दिखेगा
यह नया PVC Voter ID Card दिखने में एटीएम या डेबिट कार्ड जैसा होगा. इसमें होलोग्राम और क्यूआर कोड लगा होगा. यह काफी मजबूत होता है और जल्दी खराब नहीं होता है. इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते है. नया वोटर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
PVC Voter ID Card के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले गूगल पर “Voter’s Service Portal” सर्च करें और चुनाव आयोग की वेबसाइट पर क्लिक करें.
- तो अपना ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके साइन अप करें. अकाउंट बनने के बाद उसमें साइन इन करें.
- साइन इन करने के बाद, आपको “Replacement of EPIC” का ऑप्शन मिलेगा, यह ऑप्शन पर जाकर Form 8 पर क्लिक करें.
- इसके बाद Self ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना ईपीआईसी नंबर (EPIC Number) दर्ज करें.
- जब आपसे पूछा जाए कि आपको नया कार्ड चाहिए या पुराना कार्ड बदलवाना है, तो “issue of replacement EPIC without correction” का विकल्प चुनें.
- अगले पेज में आपकी जानकारी आ जायेगी, उसे देखकर “Next” पर क्लिक करें. अब आपसे पूछा जाएगा कि आप नया कार्ड क्यों बनवा रहे हैं, तो दूसरा विकल्प चुनें.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद, आपको एक सर्विस रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. इसे संभालकर रखें.
कुछ दिनों के बाद आपका नया वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर आ जाएगा.
