Mukesh Ambani का बड़ा फैसला! मिडिल क्लास को लगा डबल झटका, Jio का 84 दिन वाला Plan हुआ बंद!

रिलायंस जियो ने अचानक अपने सबसे पॉपुलर 84 दिन वाले प्लान को बंद कर मिडिल क्लास यूजर्स को कर दिया परेशान। अब ग्राहकों के सामने है सिर्फ महंगे विकल्प, जिससे बढ़ सकता है मोबाइल खर्च। आखिर जियो ने क्यों लिया ये बड़ा कदम और अब यूजर्स क्या करेंगे? जानिए पूरी डिटेल यहां।

By Pinki Negi

देश की जानी-मानी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए अपने 799 रूपये प्रीप्रेड प्लान को My jio ऐप से हटा दिया है। जियो के सबसे पॉपुलर प्लान्स में से एक 799 रूपये वाले इस प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB हाई स्पीड रोजाना डेटा पूरे समय में 126GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/ दिन और ओटीटी बेनिफिट्स का फायदा मिलता था। कंपनी की और से यह बदलाव जियो के 249 रूपये वाले रिचार्ज प्लान को बंद करके उसे 299 रूपये में रिवाइज करने के बाद लिया गया है।

यह भी देखें: Airtel, Jio, Vi के बिना डेटा वाले प्लान! बेहद सस्ते, 365 दिन की वैलिडिटी के साथ जबरदस्त बचत

Jio का 84 दिन वाला Plan हुआ बंद

जियो का 799 रूपये प्लान हटाने से कई यूजर्स की जेब पर भारी असर पड़ने वाला है। रिलायंस जियो की वेबसाइट पर भी अब 799 रूपये प्लान देखने को नहीं मिलेगी। बता दें वाले 799 रूपये प्लान की जगह अब यदि कोई यूजर 1.5GB रोजाना डेटा के साथ 84 दिनों का प्लान लेना चाहता है तो उसे 899 रूपये का प्लान चुनना होगा। यह प्लान JioSaavnPro सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, लेकिन यह पहले वाले 799 प्लान की तुलना थोड़ा महंगा है।

बता दें रिचार्ज प्लान में बदलाव की मुख्य वजह यह भी माना जा रहा है की कंपनियां अब अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) को बढ़ाना चाहती हैं। जिससे निवेशकों को आकर्षित करने के साथ-साथ IPO (Initial Public Offering) के समय बेहतर वैल्यूएशन मिल सकेगा। रिलायंस जियो का IPO 2026 में होने की संभावना है।

यह भी देखें: BSNL का धमाकेदार प्लान, रोजाना ₹5 खर्च पर सालभर मिलेगा अनलिमिटेड फायदा

जियो के नए किफायती प्लान्स

जियो के 799 रूपये वाले प्लान को हटाए जाने के बाद 1.5GB रोजाना डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान यूजर्स को 899 रूपये में मिलेगा। जिसपर JioSaavnPro सब्सक्रिप्शन के साथ के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS/ दिन मिल रहा है। इसके अलावा 1.5GB रोजाना डेटा के साथ 666 रूपये वाला प्लान, 70 दिनों की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/ दिन और JioHotstar Mobile/TV सब्सक्रिप्शन के साथ उपलब्ध है।

क्या होगा उपभोक्ताओं पर असर

बता दें रिलायंस जियो के प्लान में बदलाव से ऐसे यूजर जिनकी रोजाना कम डेटा खपत होती है, उन्हें अब कॉलिंग और डेटा के लिए अधिक खर्च करना पड़ेगा। हालाँकि जियो के नए प्लान्स के साथ आने वाले फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे jioHotstar और jioSaavn Pro मोबाइल/ टीवी यूजर्स को थोड़ी राहत जरुर देंगे।

यह भी देखें: Airtel यूजर्स ध्यान दें! नेटवर्क लौटने के बाद भी कॉलिंग में आ रही है प्रॉब्लम? आज़माएं ये ट्रिक्स

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें