
अगर आप भी अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं, तो रेलवे का यह नया नियम आपके लिए बेहद जरूरी है। IRCTC ने एडवांस टिकट बुकिंग की प्रक्रिया को और सुरक्षित बनाने के लिए आधार वेरिफिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। अब 60 दिन पहले शुरू होने वाली एडवांस रिजर्वेशन बुकिंग के दौरान उन यात्रियों को परेशानी हो सकती है जिनका आधार लिंक नहीं है।
रेलवे का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी रोकना और असली यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध कराना है। इसलिए, अगली बार सफर की प्लानिंग करने से पहले अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वेरिफाई जरूर कर लें ताकि ऐन वक्त पर आपको कोई दिक्कत न हो।
IRCTC का नया टाइम-टेबल
IRCTC ने 5 जनवरी 2026 से टिकट बुकिंग के समय में बड़ा बदलाव कर दिया है, जो आधार कार्ड लिंक कराने वाले यात्रियों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। नए नियमों के मुताबिक, अब सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक केवल वही लोग टिकट बुक कर पाएंगे जिनका अकाउंट आधार से वेरिफाइड है।
जिन यात्रियों ने अभी तक आधार लिंक नहीं किया है, उन्हें अब शाम 4 बजे के बाद ही बुकिंग की अनुमति मिलेगी। पहले आधार वेरिफाइड यूजर्स को केवल दोपहर 12 बजे तक का समय मिलता था, लेकिन अब इस ‘प्रायोरिटी विंडो’ को बढ़ाकर पूरे 8 घंटे कर दिया गया है। इस फैसले से उन यात्रियों को फायदा होगा जो एडवांस में कंफर्म सीट चाहते हैं।
तीन चरणों में बदल रहे हैं टिकट बुकिंग के नियम
भारतीय रेलवे टिकट बुकिंग प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षित बनाने के लिए नए नियमों को तीन चरणों में लागू कर रहा है। इसकी शुरुआत 29 दिसंबर से हुई थी, जब बिना आधार वाले खातों के लिए सुबह 8 से 12 बजे तक की बुकिंग बंद की गई। अब 5 जनवरी से दूसरे चरण के तहत इस पाबंदी को शाम 4 बजे तक बढ़ा दिया गया है।
सबसे बड़ा बदलाव 12 जनवरी से होने जा रहा है, जिसके बाद बिना आधार लिंक वाले यूजर्स सुबह 8 बजे से लेकर रात 12 बजे तक एडवांस टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। रेलवे के इस कड़े रुख का सीधा मतलब है कि अगर आपको कंफर्म बर्थ चाहिए, तो आधार वेरिफिकेशन अब अनिवार्य हो चुका है।
ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग के नए नियम
रेलवे के इस नए कदम का मुख्य उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी को रोकना और फर्जी अकाउंट्स के जरिए होने वाली दलाली को खत्म करना है। आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होने से अब ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।
खास बात यह है कि यह सख्त नियम मुख्य रूप से ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर लागू होंगे। हालांकि, जो लोग रेलवे काउंटर (खिड़की) से टिकट लेते हैं, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वहां के नियमों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन ध्यान रहे, काउंटर से टिकट लेते समय भी अब आपके मोबाइल पर OTP वेरिफिकेशन आएगा, जिसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है।
एडवांस बुकिंग खुलते ही अब आपको ही मिलेगा कंफर्म टिकट का पहला मौका
रेलवे के इस नए बदलाव का सबसे बड़ा फायदा उन करोड़ों यात्रियों को मिलेगा जिन्होंने अपना IRCTC अकाउंट पहले ही आधार से लिंक कर लिया है। अब जैसे ही एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (जैसे 60 दिन पहले की बुकिंग) खुलेगा, शुरुआती घंटों में केवल आधार वेरिफाइड यूजर्स ही लॉगिन और बुकिंग कर पाएंगे। इससे टिकट बुक करने वाली भीड़ कम होगी और सही यात्रियों को बिना किसी तकनीकी देरी के कंफर्म बर्थ मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाएगी। अब आपको दलालों या स्लो सर्वर की वजह से वेटिंग टिकट मिलने का डर नहीं रहेगा।









