
हाल ही में आम जनता को महंगाई से राहत प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार GST नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इससे एक्सपर्ट्स उम्मीदवार जता रहें हैं कि एयर कंडीशनर, कार और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बहुत जल्द सस्ते होने वाले हैं। बता दें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी जी ने अपने भाषण में कहा था कि वे जीएसटी टैक्स स्लैब को कम करके दो हिस्सों में बाँटना चाहते हैं। अगर आप भी यह उपकरण खरीदने की सोच रहें हैं तो कुछ समय का इन्तजार करें और आप सस्ते दाम पर सामान की अधिकारी खरीदारी कर पाएंगे।
यह भी देखें- PM किसान योजना: खत्म हुआ इंतजार! 2 अगस्त को किसानों के खाते में आएंगे 2000 रुपये
कीमतों में गिरावट आने का कारण
अभी के समय में आप जो कई तरह का सामान खरीदते हैं उस पर अलग अलग तरीके से जीएसटी लगता है। यह 0%, 5%, 12%, 18% एवं 28% की दर से लग सकता है। लेकिन जो ये नया प्रस्ताव है इसके तहत सरकार चाहती है इन स्लैब को 18% और 5% तक ही सीमित करना आवश्यक है।
इस बात पर इंडस्ट्री विशेषज्ञ को उम्मीद है कि GST 28% से 18% होता है तो इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते हो सकते हैं। आप एसी को 6-7% सस्ता खरीद सकते हैं। अगर इस हिसाब से अनदाजा लगाए तो एक एसी पर आप 1,500 से 2,500 रूपए की बचत कर सकते हैं।
उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ेगी
भारत के बाजार में उपकरणों की कीमतें अब घटने वाली है जिससे उपकरणों की मांग अधिक बढ़ने वाली है। गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अप्लायनेस बिजनेस के हेड कमल नदी का कहना है कि जब बाजार में सामान की कीमत कम होगी तो खरीदारी अधिक होगी और अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी होगी।
