
काफी समय के बाद आधार की नई ऐप ‘Aadhaar’ अब प्ले स्टोर पर आ गई है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. अभी यह अर्ली एक्सेस में है, लेकिन इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. हालंकि अभी यह सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, iPhone यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
नया आधार ऐप क्या है ?
इस साल केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल महीने में X पर नए आधार ऐप की घोषणा की थी. यह ऐप आपके Aadhaar कार्ड को शेयर करने के तरीके को सुरक्षित और आसान बनाएगा. अब आपको होटल, एयरपोर्ट, सिम खरीदने और अन्य कामों के लिए आधार की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप की सहायता से आप अपने पहचान को डिजिटल तरीके से सत्यापित कर सकते हैं.
नए आधार ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल
- अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपनी पसंद की भाषा चुनें.
- इसके बाद अपना आधार नंबर ऐप में दर्ज करें.
- अब आपको एक मैसेज भेजने के लिए कहा जाएगा। यह ध्यान रखें कि आपके आधार से लिंक नंबर का सिम कार्ड आपके फोन में होना चाहिए, क्योंकि मैसेज उसी नंबर से भेजा जाएगा.
- मैसेज भेजने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, एक सर्कल में अपने चेहरे को रखकर आप इसे वेरिफाई कर सकते हैं.
- अब आपको 6 अंकों का पिन सेट करना होगा, पिन को कंफर्म करने के बाद आप ऐप में लॉग-इन हो जाएंगे और इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
नया आधार ऐप की खासियत
- इस ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा. इस कोड को स्कैन करके आप अपनी आधार जानकारी को कही भी डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं.
- ऐप में आपको Share ID का विकल्प भी मिलेगा, जिससे आप डिजिटल रूप से आधार शेयर कर सकेंगे.
- इस ऐप में आपको QR स्कैन का ऑप्शन भी है, अपने आधार की डिटेल्स शेयर करने के लिए QR कोड स्कैन करते समय यह ऐप आपसे पूछेगा कि आप कौन-कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद आपका चेहरा वेरिफाई होने के बाद आप अपनी आधार डिटेल्स डिजिटल तरीके से शहर कर पाएंगे.