Aadhaar कार्ड की नई ऐप! अब चेहरा दिखाकर होगा वेरिफिकेशन, नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, जानें इस्तेमाल का तरीका

केंद्र सरकार ने एक नई आधार ऐप लॉन्च की है, जो आधार वेरिफिकेशन को सुरक्षित और आसान बनाती है। अब आपको अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी देने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी; इसके बजाय, चेहरे से वेरिफिकेशन होगा। यह ऐप होटलों, हवाई अड्डों और सिम खरीदने जैसी जगहों पर डिजिटल पहचान सत्यापन को बढ़ावा देगी.

By Pinki Negi

Aadhaar कार्ड की नई ऐप! अब चेहरा दिखाकर होगा वेरिफिकेशन, नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, जानें इस्तेमाल का तरीका
Aadhaar card new app

काफी समय के बाद आधार की नई ऐप ‘Aadhaar’ अब प्ले स्टोर पर आ गई है, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. अभी यह अर्ली एक्सेस में है, लेकिन इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं. हालंकि अभी यह सिर्फ एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है, iPhone यूजर अभी इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते है.

नया आधार ऐप क्या है ?

इस साल केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अप्रैल महीने में X पर नए आधार ऐप की घोषणा की थी. यह ऐप आपके Aadhaar कार्ड को शेयर करने के तरीके को सुरक्षित और आसान बनाएगा. अब आपको होटल, एयरपोर्ट, सिम खरीदने और अन्य कामों के लिए आधार की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी. इस ऐप की सहायता से आप अपने पहचान को डिजिटल तरीके से सत्यापित कर सकते हैं.

नए आधार ऐप का ऐसे करें इस्तेमाल

  • अपने मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद सबसे पहले अपनी पसंद की भाषा चुनें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर ऐप में दर्ज करें.
  • अब आपको एक मैसेज भेजने के लिए कहा जाएगा। यह ध्यान रखें कि आपके आधार से लिंक नंबर का सिम कार्ड आपके फोन में होना चाहिए, क्योंकि मैसेज उसी नंबर से भेजा जाएगा.
  • मैसेज भेजने के बाद आपको फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन मिलेगा, एक सर्कल में अपने चेहरे को रखकर आप इसे वेरिफाई कर सकते हैं.
  • अब आपको 6 अंकों का पिन सेट करना होगा, पिन को कंफर्म करने के बाद आप ऐप में लॉग-इन हो जाएंगे और इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

नया आधार ऐप की खासियत

  • इस ऐप में लॉगिन करने के बाद आपको एक QR कोड मिलेगा. इस कोड को स्कैन करके आप अपनी आधार जानकारी को कही भी डिजिटल तरीके से शेयर कर सकते हैं.
  • ऐप में आपको Share ID का विकल्प भी मिलेगा, जिससे आप डिजिटल रूप से आधार शेयर कर सकेंगे.
  • इस ऐप में आपको QR स्कैन का ऑप्शन भी है, अपने आधार की डिटेल्स शेयर करने के लिए QR कोड स्कैन करते समय यह ऐप आपसे पूछेगा कि आप कौन-कौन सी जानकारी शेयर करना चाहते हैं. इसके बाद आपका चेहरा वेरिफाई होने के बाद आप अपनी आधार डिटेल्स डिजिटल तरीके से शहर कर पाएंगे.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें