इस देश ने की बड़ी कार्रवाई, Facebook, X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन | YouTube-WhatsApp पर भी रोक

हाल ही में एक देश ने सोशल मीडिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। इस फैसले से Facebook, X, YouTube और WhatsApp जैसे दुनिया के सबसे बड़े ऐप्स पर भी रोक लग गई है। आखिर इस देश ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? क्या यह फैसला अचानक लिया गया है या इसके पीछे कोई और वजह है? जानें पूरी कहानी।

By Pinki Negi

इस देश ने की बड़ी कार्रवाई, Facebook, X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन | YouTube-WhatsApp पर भी रोक
nepal-bans-facebook

हाल ही में नेपाल सरकार ने फेसबुक, वॉट्सऐप और X समेत 26 सोशल मीडिया को बैन कर दिया है. यह बड़ा फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इन कंपनियों ने नेपाल में खुद को रजिस्टर नहीं किया था. सरकार ने इन सभी कंपनियों को नेपाल में रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा दी थी, लेकिन उन्होंने यह काम नही किया. जिस वजह से नेपाल सरकार ने इन सभी सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी कर दिया है.

नेपाल सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नेपाल सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि अब हमारे देश में बिना रजिस्ट्रेशन वाले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को तुरंत बंद कर दिया जाएगा. यह फैसला संचार मंत्री सहित कई बड़े अधिकारियों ने लिया. नेपाल में अभी कुछ ही प्लेटफॉर्म्स रजिस्टर्ड है जैसे -वाइबर, टिकटॉक और वीटॉक. वहीं टेलीग्राम का रजिस्ट्रेशन अभी चल रहा है. लेकिन सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले ऐप जैसे – फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप ने अभी तक अपना रिजिस्ट्रेशन नही किया है. अगर अभी भी ये कंपनियां रजिस्ट्रेशन नही करवाती है तो नेपाल सरकार इन ऐप्स को पूरे देश में बैन कर देगी.

ये प्लेटफॉर्म्स हो सकते है बैन

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नेपाल सरकार ने सभी विदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को चेतावनी दी है कि अगर वह 7 दिन के अंदर नेपाल में अपने ऐप को रजिस्टर्ड नही करते है तो उन्हें बैन कर दिया जाएगा. ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स को अपनी सामग्री की निगरानी और उसे नियंत्रित करना ज़रूरी है. इस नियम के अनुसार फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब, वॉट्सऐप, ट्विटर और लिंक्डइन जैसे कई ऐप भी बैन हो सकते है.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें