
गंगा नदी पर बन रहे छह-लेन पुल तक पहुँचने के लिए अब बाइपास मार्ग के दोनों ओर सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। सड़क निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण के साथ ही मिट्टी भरने (पटाई) का काम भी शुरू कर दिया गया है। यह सड़क NH-135 (मीरजापुर-रीवां राष्ट्रीय राजमार्ग) पर समोगरा से पुरजागिर तक, लगभग 15 किलोमीटर लंबी और फोरलेन (चार लेन) की बनाई जाएगी।
प्रयागराज और मध्य प्रदेश कनेक्टिविटी के लिए गंगा पर बनेगा छह लेन का पुल
पूर्वांचल के ज़िलों से प्रयागराज और मध्य प्रदेश तक भारी वाहनों की आसान आवाजाही के लिए गंगा नदी पर 1700 करोड़ रुपये की लागत से एक छह लेन का पुल बनाया जा रहा है। इस पुल तक पहुँचने के लिए इसके दोनों किनारों पर 15 किलोमीटर लंबी चार लेन की सड़कें भी बनेंगी। इस पूरी परियोजना के लिए लगभग 2500 किसानों की ज़मीन ली जा रही है, जिसमें से 75% ज़मीन का अधिग्रहण (acquisition) किया जा चुका है।
गंगा पुल से जुड़ने वाले नए सड़क मार्ग
गंगा नदी पर पुल बनने के बाद, यह सड़क शिवपुर विंध्याचल से सीधे कोन ब्लॉक के मझरा तक जाएगी। वहाँ से, यह मवैया, चेकसारी और श्रीपट्टी गाँव होते हुए प्रजापतिपुर पुरजागिर से निकलकर मीरजापुर-औराई मार्ग में मिलेगी। दूसरी तरफ, यह मार्ग शिवपुर विंध्याचल से अमरावती, भवानीपुर, और ओझला के पास से होते हुए समोेगरा गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग (NH 135) से जुड़ेगा। इस परियोजना का निर्माण दिल्ली की एक कंपनी कराएगी, हालांकि अभी तक 25 प्रतिशत किसानों को ज़मीन का मुआवज़ा नहीं मिल पाया है।
गंगा पर पुल और सड़क निर्माण कार्य शुरू
गंगा नदी पर पुल सहित 15 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी सड़क बनाने का काम शिवाल्या कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (दिल्ली) को सौंपा गया है। कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके चौधरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए किसानों की ज़मीन का अधिग्रहण (Acquisition) कर लिया गया है। हालांकि, अभी 25 प्रतिशत किसानों को मुआवजा देना बाकी है, जिसे जल्द ही दे दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिग्रहित की गई ज़मीन पर मिट्टी डालने का काम अभी चल रहा है।









