
देश के एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है, बता दें आज तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा दिए हैं। कुछ समय से गैस सिलेंडर के दाम स्थिर रहने के बाद अब 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 5 रूपये की कटौती देखी गई है। एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें 1 नवंबर, 2025 यानी आज से लागू हो चुकी हैं। IOCL की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर की रिवाइज कीमत दिल्ली में 1590.50 रूपये हो गई है, जो पहले 1595.50 रूपये थी।
यह भी देखें: PM Awas के नाम पर पैसे माँगे जा रहे हैं? यहाँ शिकायत करें- तुरंत कार्रवाई होगी
कितनी है एलपीजी सिलेंडर की कीमत?
बता दें, गैस सिलेंडर की नई कीमतें लागू होने से पहले अक्टूबर में सिलेंडर की कीमत में बदलाव लागू किया गया था, अक्टूबर के महीने में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 15 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। वहीं अब कीमत में कटौती के बाद से मुंबई में एलपीजी की कीमत 1542 रूपये, कोलकाता में 1694 रूपये, चेन्नई में 1750 रूपये, पटना में 1876 रूपये, नोएडा में 1876 रूपये, लखनऊ में 1876 रूपये, भोपाल में 1853.5 और गुरुग्राम में 1607 रूपये हो गई है।
यह भी देखें: CBSE 10वीं-12वीं डेटशीट जारी! इस बार दो बार होंगे 10वीं के एग्जाम, यहां देखें पूरा टाइमटेबल
नहीं हुए रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव
देश में यह बदलाव केवल 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में किया गया है, रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एलपीजी सिलेंडर की कीमत में आखरी बार 8 अप्रैल, 2025 को बदलाव हुआ था, अबसे लेकर अभी तक इसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
क्या है शहरों में रसोई गैस की कीमत
वर्तमान में रसोई गैस की कीमत की बात करें तो दिल्ली में 14.2 किलोग्राम रसोई गैस की कीमत अभी 853 रूपये है, कोलकाता में गैस की कीमत 879 रूपये, मुंबई में 892.50 रूपये, चेन्नई में 868.50 रूपये, लख्नऊ में 890.50 रूपये, अहमदाबाद में 860 रूपये, हैदराबाद में 905 रूपये, वाराणसी में 916.50 रूपये और पटना में 951 रूपये है।
यह भी देखें: ₹11,000 से शुरू किया डेयरी बिजनेस, अब करोड़ों की मालकिन बनी यह महिला, जानें पूरी कहानी








