
दूरसंचार मंत्रालय साइबर धोखाधड़ी को कम करने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में मंत्रालय के उप महानिदेशक (सुरक्षा), सूर्य प्रकाश ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति अपने नाम पर ज्यादा से ज्यादा 9 सिम कार्ड रख सकते हैं। इससे ज्यादा सिम कार्ड रखना गैरकानूनी है। साथ ही उन्होंने कहा आज के समय में कुछ लोग 20 या उससे ज्यादा सिम कार्ड का भी इस्तेमाल कर रहे है। कुछ समय पहले बिहार में एक व्यक्ति के पास 6800 सिम कार्ड मिले थे, जिन्हें बाद में बंद कर दिया था। सूर्य प्रकाश ने ये बातें भारतीय दूरसंचार सेवा संघ के बिहार चैप्टर के 60वें स्थापना दिवस के समारोह में कहीं।
संचार मंत्रालय डिजिटल सुरक्षा में हुआ बदलाव
संचार मंत्रालय डिजिटल सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए कानून में बदलाव किये जा रहे है। इसके लिए नया ड्राफ्ट जारी हो गया है और नवंबर में इसे संसद में पेश किया जायेगा। इस समारोह की शुरुआत भारतीय दूरसंचार सेवा संघ, बिहार चैप्टर के अध्यक्ष और बीएसएनएल बिहार के मुख्य महाप्रबंधक, आर.के. चौधरी ने की।
उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि साल 1965 में भारतीय टेलीग्राफ सेवा के रूप में स्थापित यह संगठन पिछले 60 सालों से दूरसंचार क्षेत्र में नई नीतियां बनाने और तकनीक को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
दूरसंचार के क्षेत्र में हो रही वृद्धि
आधुनिक सुविधाओं से भारत में दूरसंचार के क्षेत्र में काफी वृद्धि हो रही हैं। दूरसंचार विभाग के सदस्य राजीव कुमार चौधरी ने कहा कि अभी भारत में 122 करोड़ से ज़्यादा टेलीकॉम ग्राहक हैं, जिनमें से 94.4 करोड़ लोग ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं। देश का टेली-घनत्व 86.16% है और हर महीने 20,000 पेटाबाइट डेटा का उपयोग होता है। यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था में 6% का योगदान देता है, जिसका सालाना राजस्व तीन लाख करोड़ रुपये है।