15 अगस्त पर गाड़ी में तिरंगा लगाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना हो सकती है जेल

15 अगस्त पर देशभक्ति में गाड़ी पर तिरंगा लगाने का सोच रहे हैं? ज़रा रुकिए! ऐसा करने से पहले कुछ बेहद ज़रूरी नियम जानना ज़रूरी है. अगर आपने इन नियमों को नज़रअंदाज़ किया, तो आपकी देशभक्ति आपको सीधे जेल पहुँचा सकती है! कौन लगा सकता है झंडा और क्या हैं वो सख्त कानून, जानने के लिए आगे पढ़ें...

By Pinki Negi

15 अगस्त पर गाड़ी में तिरंगा लगाने से पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना हो सकती है जेल
Rules for applying the tricolor

हमारे देश में 15 अगस्त और 26 जनवरी के खास अवसर पर घर, ऑफिस और गाड़ियों में तिरंगा लगाया जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि तिरंगा फहराने और लगाने के लिए कुछ नियमों का पालन करना होता है. यदि आप अपनी गाड़ी में तिरंगा लगाते है तो भारतीय ध्वज संहिता, 2002 और राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम, 1971 के तहत सख्त नियम बनाए गए है. इन नियमों को तोड़ने पर सजा भी हो सकती है. 

तिरंगा लगाने के नियम

सबसे पहले यह नियम है कि आप अपनी निजी गाड़ी पर तिरंगा नहीं लगा सके है, ऐसा करना गैरकानूनी माना जाता है. भारतीय ध्वज संहिता 2002 के तहत, सिर्फ कुछ खास पदों जैसे – राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय और राज्य मंत्री, लोकसभा स्पीकर, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के जज और विदेशों में भारतीय दूतावासों की गाड़ियों को तिरंगा लगाया जा सकता है. इसके अलावा यदि कोई अपनी गाड़ी पर तिरंगा लगाता है, तो वह नियम के खिलाफ है.

गाड़ी पर तिरंगा कैसे लगाएं?

जिन्हे गाड़ी पर तिरंगा लगाने की अनुमति है उनके लिए जरूरी नियम-

  • तिरंगे को गाड़ी के बोनट के ठीक बीच में दाई ओर एक डंडे पर लगाना चाहिए.
  • तिरंगे में तीन रंग होते है, उसमे से केसरिया रंग हमेशा ऊपर की तरफ होना चाहिए.
  • तिरंगा कटा-फटा, गंदा या फीका नहीं होना चाहिए.
  • तिरंगा ज़मीन को नहीं छूना चाहिए.
  • तिरंगे का इस्तेमाल वर्दी, पर्दों या किसी सजावट के लिए नहीं किया जा सकता.

नियम तोड़ने पर हो सकती है जेल

अगर आप नियमों को तोड़ते है तो उसके खिलाफ राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 के तहत कार्रवाई की जा सकती है. राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर 3 साल की जेल, जुर्माना या दोनों हो सकती है.


Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें