
भारत सरकार ने किसानों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपए दिए जाते हैं. इस आर्थिक सहायता को हर तीन महीने में 2-2 हजार करके सीधे बैंक अकाउंट में भेज दिए जाते है. अब तक किसानों को इस योजना की 20 वीं किस्त मिल चुकी है और अब किसानों को 21वीं किस्त का इंतजार है. अगर आप भी इस योजना का फ़ायदा लेना चाहते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
PM Kisan Samman Nidhi Yojana क्या है ?
यह केंद्र सरकार की योजना है, जिसे PM-Kisan भी कहते हैं. इस योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी. इस योजना के तहत देश के छोटे और ग़रीब किसानों को हर साल 6,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि वह इन रुपयों का इस्तेमाल खेती के कामों में कर सकें.
PM Kisan की 21वीं किस्त के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले pmkisan.gov.in की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट के होम पेज में ‘Farmers Corner’ सेक्शन में जाकर ‘New Farmer Registration’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर दर्ज करके ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- इसके बाद पानी पूरी जानकारी भरें जैसे – नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर, IFSC कोड और ज़मीन से जुड़ी जानकारी.
- आपके फ़ोन पर एक OTP आएगा, उसे डालकर फ़ॉर्म सबमिट करें.
- अब अपने आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और ज़मीन के दस्तावेज़ अपलोड करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
21वीं किस्त कब आएगी?
इस योजना के तहत हर चार महीने में एक किस्त आती है. 20वीं किस्त जून महीने में आने थी, लेकिन वो अगस्त में जारी हुई. टाइमलाइन के अनुसार 21वीं किस्त अक्टूबर 2025 में आ सकती है. लेकिन अगर अक्टूबर में नहीं आती है, तो किसानों को नवंबर या दिसंबर 2025 तक इंतज़ार करना पड़ सकता है.
