क्या आप किसान और अथवा बागवानी का काम करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। खेती से जुड़े कामों को आसान बनाने के लिए अब आप कम कीमत पर महिंद्रा का मिनी ट्रैक्टर खरीद सकते हैं। इस ट्रैक्टर को आप मात्र 50,000 रूपए की डाउन पेमेंट करके अपने घर ला सकते हैं। सरकार द्वारा इस पर भारी सब्सिडी भी दी जा रही है। आइए इसके बारे में पूरी डिटेल्स जानते हैं।

महिंद्रा मिनी ट्रैक्टर
जिन किसानों के पास खेती के लिए कम भूमि है उनके लिए यह मिनी ट्रैक्टर बहुत काम का होने वाला है। इसके अलावा अगर आपकी बागवानी है है तो ये आपके लिए लाभकारी है। यह एक 15 हॉर्स पावर (HP) का ट्रैक्टर है जिसमें एक सिलेंडर इंजन भी लगा हुआ है। एजेंसी मालिक सुशील जायसवाल का कहना है कि यह एक मीटर का रोटावेटर भी आसानी से चला सकता है। अगर आप केले और अमरुद खेती की बागवानी करते हैं तो ट्रैक्टर आपके कामों के लिए काफी बढ़िया होने वाला है।
यह भी देखें- दिवाली से पहले किसानों का तोहफा! PM Kisan की 21वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में आए ₹540 करोड़
भारी मात्रा में मिलेगी सब्सिडी
बाजार में इस ट्रैक्टर की रियल कीमत करीबन 3,35,000 रूपए है, लेकिन सरकार और शुगर मिल कि ओर से किसानों को भारी सब्सिडी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे इसे आप बहुत कम कीमत में खरीद पाएंगे। जो किसान शुगर मिल से पंजीकृत है अथवा जिनके पास किसान आईडी हैं वे सब्सिडी का लाभ ले सकते हैं। शुगर मिल में शामिल किसानों को यह ट्रैक्टर १,८५,000 रूपए का मिलेगा।
लाभार्थी किसान 50,000 रूपए की डाउन पेमेंट देकर मल्टी टास्किंग ट्रैक्टर को खरीद सकते हैं। आप खेती से जुड़े छोटे-बड़े काम इसकी सहायता से कर सकते हैं। पैसे की बचत भी होगी और कम मेहनत लगेगी।