
उत्तरप्रदेश सरकार राज्य के किसानों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई योजना लेकर आई है. इस योजना के तहत किसान अब ट्रैक्टर, रोटावेटर और थ्रेशर जैसे कई तरह के खेती के औजार सब्सिडी पर खरीद सकते हैं. इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे agridarshan.up.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इन किसानों को मिलेगा लाभ
कृषि विभाग के उपनिदेशक राम किशन सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जो ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टर्ड होंगे. किसानों को पहले वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर अपनी जरूरत के हिसाब से कृषि उपकरण बुक करने होंगे. यह योजना ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर काम कर रही है.
जमा करना होगा टोकन मनी
किसानों को मशीन की बुकिंग कराते समय ऑनलाइन टोकन मनी जमा करनी होगी. यदि एक मशीन की कीमत एक लाख रुपये तक है, तो उन्हें 2500 रुपए जमा करने होंगे. वहीं अगर मशीन की कीमत एक लाख से ज्यादा हुई तो 5,000 रुपए देने होंगे. यह राशि देने के बाद ही आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा.
किसानों को सब्सिडी का लाभ ऐसे मिलेगा
किसानों को सब्सिडी के द्वारा मिलने वाली राशि बैंक खाते में नहीं मिलेगी. किसान जिस भी कृषि मशीन को खरीदेंगे, उनकी कुल कीमत में से सब्सिडी की राशि को घटा दिया जाएगा. यानी की किसानों को कम पैसे देने होंगे.