Tags

Duck Farming Business: मुर्गी या भेड़ से ज्यादा मुनाफा देती है बत्तख पालन, जानें कैसे करें कम मेहनत में बंपर कमाई

मुर्गी या भेड़ पालन व्यवसाय भूल जाइए क्योंकि डक फार्मिंग बिजनेस से आप और भी मुनाफा कमा सकते है। यह बिजनेस करने में बहुत कम निवेश करना होता है और मेहनत भी बहुत कम लगती है।

By Manju Negi

आज के समय में मुर्गी या भेड़ पालन करके युवा शानदार मुनाफा कमा रहें हैं लेकिन आपको बता दें इससे बढ़िया बत्तख पालन है जिसमें आप और भी ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। यह जानकारी बनारस के मनीष सोनकर द्वारा दी गई है जो पिछले आठ सालों से बत्तख पालन कर रहें हैं। वे अब बड़े व्यसायी बन गए जबकि 1,200 बत्तखों को लेकर उन्होंने यह व्यवसाय शुरू किया था। इस बिजनेस को करने में बहुत कम खर्चा आता है क्योंकि बत्तख पानी में रहते हैं और वहीं से अपने भोजन की तलाश भी करते हैं।

Duck Farming Business: मुर्गी या भेड़ से ज्यादा मुनाफा देती है बत्तख पालन, जानें कैसे करें कम मेहनत में बंपर कमाई

चारे का खर्चा नहीं उठाना होगा!

मनीष का कहना है कि बत्तख पालन बहुत ही शानदार व्यवसाय है क्योंकि इसमें खर्चा बहुत कम करना होता है। इनके खाने के लिए चारा लाने की जरुरत नहीं है यानी कि चारे पर एक भी रूपया खर्च नहीं करना होगा। बत्तख पानी की जगह में रहते हैं और छोटे जीव जंतुओं और वनस्पति को खाकर ही अपना पेट भर लेते हैं। इसलिए इनके भोजन की टेंशन खत्म हो जाती है। यह कम मेहनत वाला बिजनेस है जो शानदार मुनाफा देता है।

अंडे और मांस से होगा मुनाफा

बत्तख पालन करने से अच्छी आय जनरेट होगी क्योंकि आप इसके अंडे और मांस को बेच सकते हैं। एक बत्तख का बच्चा आपको लगभग 35 रूपए तक का मिल जाएगा। साल में एक बत्तख कम से कम 300 अंडे देती है और बाजार में 10 से 12 रूपए के बीच एक अंडा बिक रहा है। इसके अलावा बत्तख के मांस को बेचकर भी कमाई की जा सकती है।

युवाओं के लिए हैं प्रेणना

मनीष की सफलता युवाओं के लिए प्रेणनास्रोत हैं, कई युवा प्रेरित होकर इस व्यवासय को कर रहें हैं। इनके साथ ही 10-12 लोग और भी शामिल हैं जो बत्तख पालन करके अच्छी कमाई कर रहें हैं। इसेक साथ ही बत्तख पालन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवा उनसे कॉन्टेक्ट कर रहें हैं।

मनीष सोनकर के सफल मॉडल से यह सीख मिलती है कि प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करके कैसे बत्तख पालन बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

Author
Manju Negi
अमर उजाला में इंटर्नशिप करने के बाद मंजु GyanOk में न्यूज टीम को लीड कर रही है. मूल रूप से उत्तराखंड से हैं और GyanOk नेशनल और राज्यों से संबंधित न्यूज को बारीकी से पाठकों तक अपनी टीम के माध्यम से पहुंचा रही हैं.

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें