
रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए “Happy New Year 2026” नाम से तीन शानदार प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान ₹103 से लेकर ₹3599 तक की कीमतों में उपलब्ध हैं और इनमें महीने भर से लेकर पूरे साल तक की सर्विस मिल रही है। इन प्लान्स की खासियत यह है कि इनमें केवल डेटा और कॉलिंग ही नहीं, बल्कि Gemini Pro AI सर्विस के साथ-साथ ग्राहकों के लिए और भी कई बेहतरीन फायदे शामिल किए गए हैं।
ये नए जियो प्लान्स आपकी ज़रूरत के हिसाब से बनाए गए हैं—अगर आप मनोरंजन पसंद करते हैं, तो आपको 13 से ज़्यादा OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस मिलेगा। वहीं, अगर आप कामकाजी (Business/Productivity) यूज़र हैं, तो इन प्लान्स में AI टूल्स का लाभ भी दिया गया है। ये सभी प्लान जियो की MyJio ऐप और जियो के सभी रिटेल स्टोर्स पर आसानी से उपलब्ध हैं।
जियो ने पेश किया सालाना रिचार्ज प्लान
जियो ने “Happy New Year 2026” ऑफर के तहत एक सालाना रिचार्ज प्लान ₹3,599 में पेश किया है। इस प्लान में आपको हर दिन 2.5 GB डेटा, अनलिमिटेड 5G इंटरनेट, फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 SMS मिलते हैं।
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस प्लान के साथ आपको 18 महीने का Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त मिलता है, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग ₹35,100 है।
जियो का ₹500 का मंथली प्लान
अगर आप सालाना रिचार्ज नहीं कराना चाहते हैं, तो जियो ने “Happy New Year 2026” ऑफर के तहत एक शानदार ₹500 का मंथली प्लान भी पेश किया है। इसमें 28 दिनों के लिए रोज़ाना 2 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते हैं।
सबसे ख़ास बात यह है कि इस प्लान में आपको 13 OTT प्लेटफॉर्म्स (जैसे YouTube Premium, Amazon Prime Video Mobile Edition, Sony LIV, ZEE5, आदि) का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, इस ₹500 के रिचार्ज पर भी, आपको सालाना प्लान की तरह ही, ₹35,100 की कीमत वाला Google Gemini Pro का सब्सक्रिप्शन पूरे 18 महीनों के लिए मुफ्त मिलेगा। ध्यान रखें कि रिचार्ज के बाद यह फ्री सब्सक्रिप्शन आपको MyJio ऐप में जाकर क्लेम करना होगा।
ज़रूर, यहाँ जियो के सबसे सस्ते ‘Happy New Year 2026’ प्लान के बारे में जानकारी सरल हिंदी में एक शीर्षक के साथ प्रस्तुत की गई है:
🥳 जियो का सबसे सस्ता ₹103 डेटा प्लान
“Happy New Year 2026” ऑफर के तहत जियो का सबसे किफायती प्लान ₹103 का है। यह एक डेटा पैक है जिसमें आपको 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 5 GB डेटा मिलता है। इस प्लान की खासियत यह है कि इसमें यूज़र्स को तीन एंटरटेनमेंट पैक में से कोई एक चुनने का विकल्प मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार हिंदी पैक (JioHotstar, Zee5, SonyLIV), इंटरनेशनल पैक (JioHotstar, FanCode, Lionsgate, Discovery+) या रीजनल पैक (JioHotstar, SunNXT, Kanchha Lanka, Hoichoi) में से किसी एक का लाभ उठा सकते हैं।
ऑफर का लाभ कैसे उठाएँ और Gemini सब्सक्रिप्शन क्लेम करें
यदि आप “Happy New Year 2026” ऑफर का लाभ लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आप जियो की MyJIO ऐप के रिचार्ज सेक्शन से प्लान खरीद सकते हैं। इसके अलावा, आप अपने नज़दीकी जियो स्टोर पर जाकर भी इस प्लान को एक्टिवेट करवा सकते हैं। प्लान लेने के बाद, आपको Google Gemini Pro सब्सक्रिप्शन को MyJIO ऐप के अंदर ही क्लेम करना होगा, जिसके लिए आपको कुछ चरणों (Steps) का पालन करना होगा।









