ITR फाइलिंग की डेडलाइन एक्सटेंड! जानें अब कब तक भर सकते हैं ITR, और क्या हैं नए बदलाव?

हर साल आयकर रिटर्न फाइल भरी जाती है. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल से ITR का काम शुरू हो चूका है. 9 जुलाई तक लगभग 1.09 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक केवल उन्होंने रिटर्न दाखिल किए हैं जो ITR फॉर्म 1 और 4 का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने अभी तक इन्हीं फॉर्मों के लिए उपयोगिताएँ जारी की हैं.

By Pinki Negi

ITR फाइलिंग की डेडलाइन एक्सटेंड! जानें अब कब तक भर सकते हैं ITR, और क्या हैं नए बदलाव?
ITR Filing FY 2024‑25

हर साल आयकर रिटर्न फाइल भरी जाती है. इस वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1 अप्रैल से ITR का काम शुरू हो चूका है. 9 जुलाई तक लगभग 1.09 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं. लेकिन अभी तक केवल उन्होंने रिटर्न दाखिल किए हैं जो ITR फॉर्म 1 और 4 का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि आयकर विभाग ने अभी तक इन्हीं फॉर्मों के लिए उपयोगिताएँ जारी की हैं. अभी ITR-2, 3, 5, 6, और 7 अन्य फॉर्म जारी होने बाकि है.

ITR फॉर्म और यूटिलिटी देने में हो रही देरी

इस बार आयकर विभाग ITR फॉर्म और यूटिलिटी भेजने में देरी कर रही है, जिस वजह से टैक्स भरने वाले लोगों और टैक्स से जुड़े विशेषज्ञ को चिंता हो रही है. उनका मानना है कि इस देरी के वजह से सरकार टैक्स भरने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा सकती है.

टैक्स भरने वाले और चार्टर्ड अकाउंटेंट की मांग

टैक्स करदाता और चार्टर्ड अकाउंटेंट लगातार सरकार से मांग कर रहे है कि बाकि के ITR फॉर्म्स को जल्द से जल्द उपलब्ध करवाया जाएं। इसके अलावा कुछ लोगों ने सरकार से 15 सितंबर की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है.

वित्त वर्ष 2024-25 ITR फाइल करने की आखिरी तारीख

इस साल ITR फाइल भरने की तारीख इस तरह निर्धारित की गई –

Category of TaxpayerDue dateDay
Individual / HUF / AOP / BOI (books of accounts not required to be audited)15th September 2025Monday
Businesses (requiring an audit)31st October 2025Friday
Businesses requiring transfer pricing reports (international/specified domestic transactions)30th November 2025Sunday
Revised return31st December 2025Wednesday
Belated/late return31st December 2025Wednesday
Updated return31st March 2030Sunday
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें