
आजकल सभी देश तेज़ इंटरनेट और बेहतर कॉल कनेक्टिविटी पर काम कर रहे है. भारत भी इस पहल में काम कर रहा है. आने वाले समय में ISRO एक सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजने वाला है जो धरती से अंतरिक्ष तक कनेक्ट होगा. इस सैटेलाइट के माध्यम से हाईस्पीड डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी मदद से दुनिया की टेलीकॉम कंपनियों को 3G, 4G और 5G जैसी सेवाएँ आसानी से मिल सकेगी.
अंतरिक्ष में भेजी जाएगी ‘ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड’ सैटेलाइट
इसरो के चेयरमैन वी. नारायणन ने जानकारी दी कि भारत जल्द ही अमेरिका के एक संचार उपग्रह ‘ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड’ को लॉन्च करेगा. इस सैटेलाइट का वजन 6,500 किलो है और इसे इसरो के सबसे भारी रॉकेट LVM-3-M5 से श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में भेजा जाएगा. इससे पहले अमेरिका और भारत देश ने मिलकर 30 जुलाई को दुनिया का सबसे महंगा पृथ्वी अवलोकन मिशन ‘निसार’ (NISAR) भी लॉन्च किया था.
नए सैटेलाइट से मिलेगी 120Mbps तक की स्पीड
वैज्ञानिक वी. नारायणन ने बताया कि बहुत जल्द ‘ब्लॉक-2 ब्लू बर्ड’ नाम का एक नया सैटेलाइट लॉन्च होने वाला है. इस सैटेलाइट में 2,400 वर्ग फीट के बड़े कम्युनिकेशन एरे लगे हैं. इस सैटेलाइट को सीधे आपके मोबाइल से जोड़ा जाएगा. इसका मतलब है कि आपको किसी अन्य डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप सीधे आपने मोबाइल से कॉल कर पाएंगे, इंटरनेट उपयोग और वीडियो देख पाएंगे.
इस सैटेलाइट में 3GPP-स्टैंडर्ड फ्रीक्वेंसी का उपयोग किया जाएगा और इसके लिए दुनिया भर के कई मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ साझेदारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर 2025 तक यह सैटेलाइट भारत में आ सकती है.