
आजकल के ज़माने में अधिकतर युवाओं के लिए पैसा मायने रखता है वही एक युवा ऐसा है जिसके लिए पैसा बाद में और काम पहले मायने रखता है। जी हाँ आज हम 23 साल के युवा मनोज-तुमु के बारे में बात करने वाले हैं। मनोज एक भारतीय अमेरिकी इंजीनियर है जिसने हाल ही में अमेजन की 3.36 करोड़ रूपए की नौकरी छोड़ दी है, और मेटा यानी की फेसबुक में काम करने का निर्णय ले लिया है। इतनी बड़ी नौकरी ठुकरा कर मनोज नए और बेहतर काम को सीखना चाहता है।
यह भी देखें- हर घर में होता है यूज पर फिर भी भारत में नहीं बनता ये छोटा सा नेल कटर? जानें क्यों चौंकाने वाली है वजह
काम के आगे पैसा नहीं रखता मायने
मनोज ने करोड़ो रूपए की नौकरी छोड़कर यह साबित कर लिया है कि काम सबसे पहले मायने रखता है पैसा नहीं। सोशल मीडिया पर यह बड़ा फैसला लेने का कारण भी बताया गया है। वे अब मेटा कंपनी में मशीन लर्निंग के तौर पर एडवर्टाइजिंग रिसर्च टीम के साथ काम को समझ रहें हैं। यह काम उन्हें अधिक पसंद है इसलिए यह फैसला लिया गया, ऐसा नहीं कि मैंने जॉब बेहतर सैलरी पाने के लिए छोड़ी है।
मनोज कहता है कि मैंने अमेजन में बहुत कुछ सीखा, लेकिन अब वह और भी बेहतर काम करने की तलाश में और मेटा में मशीन लर्निंग के काम को कर रहें हैं। मुझे बढ़िया ऑफर मिला और मैंने इसमें काम करने की सोची।
मनोज तुमु का करियर
मनोज तुमु को एकदम ही सफलता हासिल नहीं हुई बल्कि उन्होंने इस पर खूब मेहनत की है। अब उनका करियर तेजी से आगे की ओर बढ़ रहा है। इनका कहना है कि उन्होंने कॉलेज की डिग्री को केवल एक साल में पूरा किया और वो भी हाई स्कूल से मिले कॉलेज क्रेडिट की सहायता से पूरा के पाएं हैं। इसके बाद जब ये 2022 में मास्टर्स की डिग्री कर रहे थे तो इन्होंने फुल टाइम इंजीनियरिंग की जॉब करने का फैसला किया।
युवाओं के लिए खास सलाह
जो लोग बड़ी तक कंपनियों में नौकरी करना चाहते हैं उनके लिए मनोज कहते हैं कि कंपनियों में नौकरी पाना इतना भी मुश्किल नहीं होता है जितना कि लोग सोचते हैं। वे कुछ खास राय देते हैं।
- आपको काम का ज्यादा एक्सपीरियंस होना चाहिए न कि बायोडाटा के प्रोजेक्ट की लिस्ट बनाने। आपको इंटर्नशिप और अपने काम पर अधिक ध्यान देना है।
- जब भी आप इन कंपनियों में इंटरव्यू देने जाए तो अच्छे से तैयारी कर लें, कभी भी इंटरव्यू को मजाक में न लें। मनोज कहते हैं की वे अमेजन और मेटा के लिए कई जरुरी बातों को पढ़ते और जानकारी लेते हैं।
- मनोज को मेटा का काम अधिक पसंद आया इसलिए उन्होंने इसे चुना, उन्होंने साबित किया कि पैसे के लिए वह अपने पैशन को पीछे नहीं छोड़ सकते हैं।
