
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ने ग्राहकों की सुविधा के लिए आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन की सुविधा को शुरू किया है। इस सुविधा के जरिए अब ग्राहकों केवल अपने चेहरे की पहचान के जरिए डिजिटल ट्रांजेक्शन कर सकेंगे, इसके लिए उन्हें अपने फिंगरप्रिंट या ओटीपी देने की आवश्यकता नहीं होगी। IPPB की यह सुविधा से वरिष्ठ एवं दिव्यांग ग्राहकों के लिए बेहद ही फायदेमंद होगी। तो चलिए जानते हैं IPPB के आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन से जुडी पूरी जानकरी।
यह भी देखें: हर सर्विस के पैसे वसूलता है बैंक! कैश निकालना हो या जमा करना, देखिए पूरी लिस्ट कहाँ कितने पैसे कटेंगे
चेहरे की पहचान ट्रांजेक्शन होगा संभव
बता दें, आईपीपीबी के एमडी और सीईओ आर विश्वेश्वरन का कहना है की आधार-आधारित फेस ऑथेंटिकेशन के साथ IPPB यह सुनिश्चित कर रहा है की बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट या ओटीपी सत्यापन की सीमाओं के कारण कोई भी ग्राहक पीछे न रह जाए। इसके लिए उस नई सुविधा के जरिए बैंकिंग लेनदेन हेतु ओटीपी या फिंगरप्रिंट की आवश्यकता नहीं होगी, अब केवल चेहरे की पहचान के जरिए ही ट्रांजेक्शन संभव हो पाएगा। इससे तकनीकी अड़चनों के कारण जहाँ कई बार लोगों को वित्तीय लेनदेन में समस्या होती थी उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
यह भी देखें: बैंक लोन होगा आसान! RBI जल्द कर सकता है बड़ा ऐलान, जानें क्या होगा बदलाव
क्या है फेस ऑथेंटिकेशन के फायदे
IPPB के फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा के जरिए अब चेहरे की पहचाना के जरिए ही ग्राहकों को तेज और कॉन्टैक्टलेस लेनदेन का अनुभव मिलेगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य आपात स्थितियों में सुरक्षित बैंकिग की सुविधा के साथ-साथ सभी बैंकिंग सेवाओं जैसे खाता खोलना, बैलेंस चेक करना, फंड ट्रांसफर, यूटिलिटी बिल्स भरने जैसे आदि काम फेस ऑथेंटिकेशन से ही पूरे हो जाएंगे। IPPB के फेस ऑथेंटिकेशन सुविधा से बुजुर्ग एवं शारीरिक रूप से असमर्थ लोग भी बिना किसी पर निर्भर रहे जरुरी ट्रांजेक्शन आसानी से कर सकेंगे।
डिजिटल इंडिया और फाइनेंशियल इन्क्ल्यूजन की बढ़ेगी गति
यूआईडीएआई के सहयोग से तैयार की गई इस सुविधा से देश में डिजिटल इंडिया और फाइनेंशियल इन्क्ल्यूजन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए देश में लगभग 1.65 लाख डाकघरों और 3 लाख पोस्टल कर्मचारियों के जरिए हर गांव और घरों तक यह सुविधा पहुंचाई जाएगी।
यह भी देखें: RBI की बड़ी कार्रवाई! 3 बैंकों पर लगा बैन, खाते फ्रीज़, अपने ही पैसे नहीं निकाल सकेंगे, जानें वजह